Realme X3 Price, Realme Mobile, Realme X3 Sale Date: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने अपने latest smartphone रियलमी एक्स3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो नई Realme X3 Series को 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और दो सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ उतारा गया है। आइए आपको हैंडसेट की भारत में कीमत, सेल तारीख, फोन के फीचर्स, प्री-बुकिंग डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Realme X3 specifications

डिस्प्ले: रियलमी एक्स3 में 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

Realme X3 processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Realme Phone में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 630 जीपीयू है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।

बैटरी क्षमता: Realme Smartphone में जान फूंकने के लिए 4,200 mAh की बैटरी दी गई है, यह 30 वॉट डार्ट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

सॉफ्टवेयर: Realme ब्रांड का यह फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphone) पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है।

कनेक्टिविटी: रियलमी एक्स3 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में डॉल्बी एटमॉस भी है।

Realme X3 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP Samsung GW1 प्राइमरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.3 है।

2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। फोन के पिछले हिस्से में 12MP का टेलीफोटो लेंस है, अपर्चर एफ/2.5 है, यह 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर मिलेगा।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.8×75.8×8.9 मिलीमीटर और वज़न 202 ग्राम है।

Realme X3 Price in India Flipkart, सेल तारीख

फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, आर्कटिक व्हाइट और आर्कटिक ब्लू। Realme X3 Sale की बात करें तो हैंडसेट की पहली सेल 30 जून दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर (realme store) या कह लीजिए कंपनी की आधिकारिक साइट रियलमी डॉट कॉम पर होगी।

Realme Mobile Price की बात करें तो इस फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 25,999 रुपये तय किया गया है। हैंडसेट की प्री-बुकिंग रात 8 बजे से शुरू होगी और 27 जून तक हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग करा सकेंगे।

Jio का नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 1 साल का फ्री Disney Plus Hotstar VIP

Non Chinese Smartphones: Asus स्मार्टफोन्स पर Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट, साथ ही ढेरों ऑफर्स भी