Realme X2, Vivo V17, Vivo Y11, Smartphones Launched in India in December 2019: इस साल कई हैंडसेट निर्माता कंपनियों ने अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन उतारे हैं। लेकिन आज हम आपको इस महीने यानी दिसंबर 2019 में भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे। Realme, Vivo, Nokia और LG ब्रांड के स्मार्टफोन ने इस महीने भारतीय मार्केट में एंट्री ली है। आइए आपको इस महीने भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन के बारे में अहम जानकारी देते हैं।

Realme X2: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी के रियलमी एक्स2 स्मार्टफोन ने दिसंबर 2019 में भारतीय मार्केट में एंट्री ली है। याद करा दें कि Realme ब्रांड का यह फोन गेमिंग-फोकस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस है। अहम खासियतों की बात करें तो रियलमी एक्स2 में चार रियर कैमरे हैं, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल है।

Realme का यह फोन वूक फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक, डॉल्बी एटमॉस साउंड सर्टिफिकेशन, एनएफसी सपोर्ट और 3डी ग्लॉस बॉडी के साथ आता है। Realme X2 Price in India की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये, 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। रियलमी एक्स2 की बिक्री Flipkart और रियलमी इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर होती है।

कुछ प्रमुख Realme X2 Specifications की बात करें तो फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। सेल्फी के लिए 32 MP फ्रंट कैमरा है। Realme के इस फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच बैटरी है। रियलमी एक्स2 के साथ भारत में Realme Buds Air को भी लॉन्च किया गया था। रियलमी बड्स एयर कंपनी के पहले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स हैं। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 17 घंटों का म्यूज़िक प्लेबैक प्रदान करता है।

Vivo V17: वीवो वी17 को भी इस माह भारत में लॉन्च किया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो Vivo ब्रांड का यह फोन होल-पंच डिस्प्ले और एल आकार के क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। Vivo V17 Price in India की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। वीवो वी17 की बिक्री Amazon, Flipkart और Vivo इंडिया ई-स्टोर पर होती है।

कुछ प्रमुख Vivo V17 Specifications की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है। फोन के पिछले हिस्से में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। Vivo का यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 6.44 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है।

Nokia 2.3: HMD Global के इस फोन के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिल रही है जो हार्डवेयर डिफेक्ट को कवर करेगी। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले और दो रियर कैमरे दिए गए हैं। Nokia 2.3 Price in India की बात करें तो इसका 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,199 रुपये में बेचा जाएगा।

कुछ प्रमुख Nokia 2.3 Specifications की बात करें तो फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर, 4,000 एमएएच बैटरी मिलेगी। Jio यूज़र यदि 249 रुपये या 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करते हैं तो उन्हें Reliance Jio की तरफ से 7,200 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे। नोकिया 2.3 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी लॉन्च कॉपी पढ़ें।

LG G8X ThinQ: एलजी जी8एक्स थिंक को भी दिसंबर में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो LG ब्रांड के इस फोन में एक हिंज की सहायता से डिस्प्ले को 360 डिग्री घुमाया जा सकता है। इतना ही नहीं, डिटेचेबल डिस्प्ले को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा। LG G8X ThinQ Price in India की बात करें तो इसकी कीमत 49,999 रुपये है।

कुछ प्रमुख LG G8X Specifications की बात करें तो इस एलजी स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। LG ब्रांड के इस स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है। फोन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी लॉन्च कॉपी पढ़ें।

Vivo Y11: दिसंबर 2019 में Vivo ब्रांड के वीवो वाई11 ने भी भारत में एंट्री ली है। अहम खासियतों की बात करें तो वीवो ब्रांड के इस फोन में दो रियर कैमरे और 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है। Vivo Y11 (2019) Price in India की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है।

Vivo के इस फोन की बिक्री कंपनी के ई-स्टोर, Amazon, Flipkart, Paytm Mall पर होती है। कुछ अहम प्रमुख Vivo Y11 Specifications की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है। फोन के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। फोन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी लॉन्च कॉपी पढ़ें।