Realme X2 Pro, Realme 5s Price in India, Specifications: Realme ने अपना नया फोन Realme X2 Pro आधिकारिक रुप से बाजार में लॉन्च कर दिया है। Snapdragon 855+ प्रोसेसर और 90hZ वाले इस फोन में 64 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर दिया गया है। इस फोन को Flipkart की वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर किया जा सकता है। X2 Pro की खास बातों को जिक्र करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 90Hz डिस्प्ले, 64MP प्राइमरी सेंसर और 50W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ Realme 5s की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी और रियर में 48MP प्राइमरी सेंसर मिलेगा।
इस फोन की कीमत की बात करें तो 8जीबी+128जीबी वर्जन की कीमत 29999 रुपए और 12जीबी+256जीबी वर्जन की कीमत 33999 रुपए है। इस फोन की विशेषताओं की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की स्क्रीन और वाटर ड्रॉप नोच दिया गया है। फोन का रिजोल्यूशन 2400X1080 है। फोन SAMOLED डिस्पले और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है। फोन में 91.7 प्रतिशत बॉडी अनुपात है और फोन का डाइमेंशन 161एमएम x 75.7एमएम x 8.7 एमएम है और फोन का वजन करीब 199 ग्राम है।
पहली सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहकों को 1,799 रुपये का रियलमी बड्स वायरलेस फ्री मिलेगा। पहली सेल इनवाइट ओनली और ब्लाइंड ऑर्डर रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए होगी. ग्राहकों को इनवाइट्स 21 नवंबर दोपहर 12 बजे से लेकर 23 नवंबर तक फ्लिपकार्ट और रियमली की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और जियो की ओर से 11,500 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। इसी तरह फ्लिपकार्ट की ओर से कार्डलेस क्रेडिट का भी ऑप्शन मिलेगा। साथ ही आपको बता दें रियलमी की ओर से रियलमी की वेबसाइट पर पहले 1000 ग्राहकों को 7-डे रिटर्न भी ऑफर किया जा रहा है।
Realme X2 Pro की सेल 26 और 27 नवंबर को होगी। लेकिन ये केवल इनवाइट ओनली होगी। वहीं मास्टर एडिशन की बिक्री क्रिसमस के मौके पर शुरू होगी। जल्द ही इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन को रियलमी इंडिया की वेबसाइट और FLIPKART से खरीद पाएंगे।
Realme X2 Pro की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। वहीं रेड ब्रिक और कांक्रिट फिनिशिंग वाले Naoto Fukasawa मास्टर एडिशन की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है। ये केवल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में आएगा।
इस फोन की विशेषताओं की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की स्क्रीन और वाटर ड्रॉप नोच दिया गया है। फोन का रिजोल्यूशन 2400X1080 है। फोन SAMOLED डिस्पले और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है।
X2 Pro की खास बातों को जिक्र करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 90Hz डिस्प्ले, 64MP प्राइमरी सेंसर और 50W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ Realme 5s की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी और रियर में 48MP प्राइमरी सेंसर मिलेगा।