Realme X2 Pro Master Edition Sale: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी का रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन सेल Christmas Day से पहले आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Realme ब्रांड के इस स्मार्टफोन की बिक्री कंपनी की आधिकारिक साइट Realme.com और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर होगी। Realme X2 Pro के इस खास एडिशन को जापानी डिज़ाइनर Naoto Fukasawa द्वारा क्रिएट किया गया है। रियलमी एक्स2 प्रो के इस मास्टर एडिशन को भारत में रेड ब्रिक और कॉन्क्रीट फिनिश के साथ उतारा गया है।

Realme X2 Pro के इस एडिशन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया है। हाल ही में रियलमी सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि रियलमी एक्स2 प्रो के नए 6 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, नया रैम वेरिएंट कब लॉन्च होगा, इस बात की जानकारी से पर्दा उठना बाकी है। बता दें कि फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट पर सेल रात 8:55 बजे शुरू होगी।

Realme X2 Pro Master Edition Price in India, ऑफर्स: रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन की भारत में कीमत 34,999 रुपये तय की गई है। रियलमी एक्स2 प्रो के भारत में रह रहे यूज़र्स को कुछ समय पहले ही पहला सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। रियलमी एक्स2 प्रो को मिला नया अपडेट कैमरा परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है। रियलमी एक्स2 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।

Offers: रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन के साथ फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले ऑफर्स की अगर बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, Axis Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा होगी। Flipkart ऐप पर Google Pay का इस्तेमाल करने पर 50 रुपये से 500 रुपये का स्क्रैच कार्ड मिल सकता है, न्यूनतम 500 रुपये की खरीदी पर।

Realme.com पर रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो बजाज फिनसर्व की तरफ से बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी। MobiKwik का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत सुपरकैश (1,000 रुपये) और कैशबैक (50 रुपये से 500 रुपये) मिलेगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। Jio की तरफ से 11,500 रुपये के बेनिफिट्स भी हैं।

Realme X2 Pro Specifications: डिस्प्ले की बात करें तो रियलमी एक्स2 प्रो में 6.5 इंच (2400 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Realme ब्रांड के इस स्मार्टफोन में 2.96गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

Realme X2 Pro Camera: कैमरा सेटअप की बात करें तो रियलमी एक्स2 प्रो के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे हैं, इसमें Samsung GW1 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलता है।