Realme X2 Pro: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने पिछले माह भारत में रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। याद करा दें कि Realme X2 Pro के पहले दो वेरिएंट उतारे गए थे लेकिन और अब Realme अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के एक नए वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Realme X2 Pro के 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम वेरिएंट को पहले मार्केट में उतारा गया था लेकिन अब कंपनी रियलमी एक्स2 प्रो के कम रैम और कम स्टोरेज वाले वेरिएंट को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। आइए अब आपको Realme ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के नए रैम और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, ट्वीट के जरिए जानकारी दी गई है कि कंपनी जल्द Realme X2 Pro के नए 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जल्द लॉन्च करेगी। बता दें कि Realme X2 Pro Price in India की बात करें तो नए रैम वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये होगी। लेकिन फिलहाल मार्केट में उपलब्धता की तारीख को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।
रियलमी एक्स2 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 29,999 रुपये, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। Realme X2 Pro के भारतीय यूज़र्स को कुछ समय पहले ही पहला सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। रियलमी एक्स2 प्रो का नया अपडेट कैमरा परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट के साथ रोल आउट किया गया था।
Realme X2 Pro Specifications: डिस्प्ले की बात करें तो रियलमी एक्स2 प्रो में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज़ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Realme ब्रांड के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। बैटरी क्षमता की बात करें तो रियलमी एक्स2 प्रो में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 50वॉट सुपरवूक फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
Realme X2 Pro Camera: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, साथ में 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।