Realme X2, Flipkart Offers: 20,000 रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। Realme ने पिछले साल दिसंबर में अपने अपने रियलमी एक्स2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Realme X2 Flipkart पर कई ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Realme X2 Price in India

रियलमी एक्स2 के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Realme ब्रांड के इस फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल व्हाइट। रियलमी एक्स2 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर होती है।

Realme X2 Flipkart Offers

Realme ब्रांड के इस स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,050 रुपये तक की छूट मिल रही है। अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको 2,949 रुपये में पड़ेगा।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत की छूट और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई है। कंपनी की वेबसाइट पर MobiKwik का इस्तेमाल करने पर सुपरकैश (500 रुपये) और Reliance Jio की तरफ से 11,500 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे।

 Realme X2 Flipkart Offers

Realme X2 Flipkart Offers: जानें, फ्लिपकार्ट ऑफर्स के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

Realme X2 Specifications

फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल हुआ है।

सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी के लिए Realme ब्रांड के इस फोन में वाई-फाई 802.11एसी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।

जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 30 वॉट वूक 4.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो डाइमेंशन 158.7×75.2×8.6 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।

Realme X2 Camera

फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 1.8 है। साथ में 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा, बता दें कि यह वाइड एंगल लेंस है। 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Vivo S1 Pro, Oppo F15 समेत इस महीने भारत में लॉन्च हुए दमदार फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Airtel Xstream का धांसू ऑफर: Google Nest Mini पर मिल रहा 2,800 रुपये का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स