best smartphone under 20000: अगर आप नया रियलमी स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले Realme X स्मार्टफोन पर डिस्काउंट तो नहीं मिल रहा है लेकिन यह रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) कई फ्लिपकार्ट ऑफर्स (flipkart offers) के साथ लिस्ट किया गया है। आइए अब आपको रियलमी एक्स की भारत में कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Realme X Price in India
रियलमी एक्स के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। ग्राहकों के लिए रियलमी एक्स के दो कलर वेरिएंट उतारे गए थे, स्पेस ब्लू और पोलर व्हाइट।
Flipkart Offers
रियलमी एक्स का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदते समय यदि आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 14,050 रुपये तक की छूट मिल रही है। यदि आपको एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा मिल जाता है तो इसका मतलब आपको 14,050 रुपये का डिस्काउंट एक्सचेंज के जरिए ही मिल जाएगा तो ऐसे में आपको रियलमी एक्स का 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2949 रुपये (16,999 – 14,050 = 2949 रुपये) में पड़ेगा।

एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है।
Realme X Specifications
डिस्प्ले की बात करें तो रियलमी एक्स में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
स्कीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 3,765 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी, यह वूक 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Realme X Camera
रियलमी एक्स के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर है, अपर्चर एफ/ 1.7 है। साथ में 5MP का कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/ 2.4 है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
44MP डुअल पंच-होल कैमरे वाला Oppo Reno 3 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Airtel Plans: लाइफ इंश्योरेंस कवर समेत कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं एयरटेल के ये प्रीपेड प्लान्स