Realme भारत में जल्द ही नया स्मार्टफोन लाने वाला है। यह स्मार्टफोन अपने आप में काफी खास होगा, हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसमें मीडियाटेक के लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। यह प्रोसेसर कई नए फीचर्स को सपोर्ट करेगा और पुराने वर्जन की तुलना में 20 प्रतिशत बेहतर काम करेगा।
रियलमी इंडिया ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट करके कंफर्म किया कि वह जल्द ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ स्मार्टफोन पेश करेगी, जो इस प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। हालांकि अभी लॉन्च डेट और स्मार्टफोन की जानकारी नहीं दी गई है। बताते चलें कि कंपनी ने हाल ही में अपना पहला लैपटॉप भारत में पेश किया था।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ आने वाला फोन रियलमी 8एस हो सकता है। इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट संभवतः 90hz का होगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिप एक 6 एनएम चिप है, जो 7 एनएम डाइमेंसिटी 820 चिपसेट से कम है। डाइमेंसिटी 810 चिपसेट में 8 कोर हैं। इसमें चार कोर्टेक्सट ए76 की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.4 गीगाहर्ट्ज है, जबकि अन्य चार कोर्टेक्स ए55 कोर्स हैं और उनकी अधिकतम स्पीड 2.0 गीगाहर्टज है। मीडियाटेक का दावा है कि यह पुराने वर्जन की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक बेहतर परफोर्मेंस देता है।
यह चिपसेट 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही यह फुल एचडी प्लस डिस्प्ले को भी सपोर्ट करेगी। इसमें 64 मेगापिक्सल तक का कैमरा सेटअप किया जा सकेगा, जिसमें AI bokeh और AI Color का भी सपोर्ट होगा। इसके अलावा कई अन्य हार्डवेयर को यह चिपसेट सपोर्ट करेगा।
एक पुरानी लीक्स की बात करें तो ओप्पो ब्रांड भी मीडियाटेक टाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ अपना स्मार्टफोन तैयार कर रही है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ओप्पो के इस फोन में एलसीडी पैनल, हाई रिफ्रेश रेट और बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। हालांकि अभी इस जानकारी की पुष्टि कंपनी ने नहीं की है।
