Realme Watch S Price, Realme Watch S Pro Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपनी दो लेटेस्ट Smartwatch को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। दोनों ही वॉच सर्कुलर डायल डिज़ाइन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस हैं। रियलमी वॉच एस प्रो थोड़ा प्रीमियम मॉडल है और इसमें ग्राहकों को बिल्ट-इन जीपीएस की भी सुविधा मिलेगी। आइए आपको लेटेस्ट स्मार्टवॉच मॉडल्स की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Realme Watch S Features: इस वॉच में 1.3 इंच (360×360 पिक्सल) सर्कुलर डिस्प्ले है और इसका पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। यह वॉच ऑटो-ब्राइटनेस फीचर के साथ आती है और प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। यह वॉच 16 स्पोर्ट्स मोड्स सपोर्ट करती है जैसे कि स्टेशनरी बाइक, क्रिकेट, इनडोर रन, आउटडोर साइकल, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, फुटबॉल, योगा और Elliptical आदि।
बैटरी की बात करें तो इस वॉच मॉडल में 390 mAh की बैटरी दी गई है और ऐसा कहा गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 15 दिनों तक यूसेज प्रदान करती है। इसके अलावा वॉच 2 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। यह वॉच 100 से ज्यादा वॉच फेस ऑफर करती है।
रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए पीपीजी सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है। यह वॉच स्लीप पैटर्न को ट्रैक करती है और फोन के कनेक्ट होने के बाद वॉच पर सीधे नोटिफिकेशन भी प्राप्त होते हैं।
Realme Watch S Pro Features
रियलमी वॉच एस प्रो में 1.39 इंच (454×454 पिक्सल) सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले है, इसकी पिक्सल डेनसिटी 326 पिक्सल प्रति इंच और ब्राइटनेस 450 निट्स है। प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है।
100 से अधिक वॉच फेस Realme लिंक एप्लिकेशन के जरिए उपलब्ध हैं। इस वॉच मॉडल का केस स्टेनलेस स्टील से बना है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वॉच स्ट्रैप हाई-एंड लिक्विड सिलिकॉन से बना है।
Realme Watch S Pro में ग्राहकों को आउटडोर रन, इनडोर रन, आउटडोर वॉक, इनडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, स्पीनिंग, हाइकिंग, स्विमिंग, बास्केटबॉल, rowing, योगा, elliptical, क्रिकेट, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और फ्री वर्कआउट जैसे 15 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करता है।
वॉच 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर के साथ आती है। इस वॉच में बिल्ट-इन सैटेलाइट जीपीएस और हेल्थ फंक्शन्स जैसे स्टेप मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, हाइड्रेशन रिमाइंडर और मेडिटेशन रिलैक्सिंग आदि।
Realme Watch S Pro price in India
इस प्रीमियम रियलमी वॉच की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। यह सिंगल ब्लैक डायल के साथ उपलब्ध होगी। सिलिकॉन स्ट्रैप चार कलर वेरिएंट में मिलेंगे, ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और ग्रीन। वहीं, vegan लेदर स्ट्रैप ऑप्शन्स ब्राउन, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंग में उपलब्ध होंगे। उपलब्धता की बात करें तो इस वॉच की पहली सेल 29 दिसंबर दोपहर 12 बजे रियलमी डॉट कॉम के अलावा Flipkart पर शुरू होगी।
Realme Watch S price in India
रियलमी वॉच एस की कीमत 4,999 रुपये तय की गई है और यह वॉच ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और ग्रीन सिलिकॉन स्ट्रैप कलर ऑप्शन्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा वॉच ब्राउन, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन vegan लेदर स्ट्रैप ऑप्शन्स के साथ भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Infinix Smart HD 2021: इस बजट स्मार्टफोन की पहली Flipkart सेल होगी इस दिन, जानें सेल तारीख, कीमत और फीचर्स
उपलब्धता: इस वॉच की पहली सेल 28 दिसंबर दोपहर 12 बजे कंपनी की आधिकारिक साइट Realme.com के अलावा Flipkart पर होगी। गौर करने वाली बात यह है कि अलग से सिलिकॉन स्ट्रैप की कीमत 499 रुपये और vegan leather straps की कीमत 999 रुपये है।
ये भी पढ़ें- Smartphones Price Cut in December: भारत में इस महीने 1,500 रुपये तक सस्ते हुए ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
Realme Watch S Master Edition Price in India
रियलमी वॉच एस और वॉच एस प्रो के अलावा एक वॉच एस मास्टर एडिशन भी है और इसकी कीमत 5,999 रुपये तय की गई है। इस वॉच को Grafflex द्वारा डिज़ाइन किया गया है और यह वॉच जल्द कंपनी की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।