Realme V60 Pro Launched: रियलमी ने चीन में अपनी V-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी वी60 कंपनी का नया हैंडसेट है और इनमें 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme V60 Pro स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर, 5600mAh बड़ी बैटरी और IP68 व IP69 रेटिंग जैसे फीर्स मिलते हैं। जानें लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme V60 Pro Price

रियलमी वी60 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,599 युआन (करीब 18,600 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1,799 युआन (करीब 21,000 रुपये) है। चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध यह फोन लकी रेड, रॉक ब्लैक और ऑब्सिडियन गोल्ड कलर में आता है।

Vivo S20, Vivo S20 Pro से उठा पर्दा, 6500mAh तक बड़ी बैटरी, 512GB रैम और 16GB तक रैम जैसे फीचर्स

Realme V60 Pro Specifications

रियलमी वी60 प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी+ (720×1,604 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है और पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है। स्क्राीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5 के साथ आता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं। स्टोरेज को 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि Dynamic RAM Expansion (DRE) के जरिए रैम को 24GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Redmi K80, Redmi K80 Pro से उठा पर्दा, इन धाकड़ फोन में हैं 16GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज व 6550mAh तक बैटरी

रियलमी वी60 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और एक सेकेंडरी कैमरा व एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन Hi-res सर्टफिकेशन के साथ आता है।

Realme V60 Pro को पावर देने के लिए 5600mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस और मिलिट्री-ग्रेड ड्रॉप असिस्टेंस के लिए IP68 व IP69 रेटिंग दी गई है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.69 x 76.22 x 7.99mm और वजन 196 ग्राम है।

क्या आपको पता है कि गूगल ने ईमेल भेजकर यूजर्स को चेतावनी देनी शुरू कर दी है कि लोकेशन हिस्ट्री डिलीट हनो से पहले उचित एक्शन जरूर ले लें। गौर करने वाली बात है कि गूगल मैप्स की लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट करने से जुड़े ईमेल को अभी भी भेजा जा रहा है, इसलिए हो सकता है कि आपके लिए डेडलाइन, दूसरे यूजर्स से अलग हो। पढ़ें पूरी खबर