Realme V50, V50s Launched: रियलमी ने चीन में चुपचाप दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। Realme V50 और Realme V50s स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी Realme V Series में रियलमी वी50 भी पेश कर चुकी है। बात करें रियलमी वी50 और रियलमी वी50एस की तो इनके नाम भले अलग हों लेकिन स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे मिलते हैं। इन दोनों फोन में Realme 11x जैसी डिजाइन मिलती है। रियलमी के ये फोन 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर करते हैं। जानिए दोनों रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Realme V50, V50s स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी वी50 सीरीज में फ्लैट-फ्रेम डिजाइन दी गई है। फोन में बैक पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। डिवाइस की मोटाई 7.89mm और वज़न 190 ग्राम है। इन दोनों हैंडसेट में 6.72 इंच बड़ी डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन पर एक पंच-होल दिया गया है। LCD पैनल 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+) रेजॉलूशन ऑफर करता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस लेवल 680 निट्स है।
रियलमी वी50 और वी50एस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट दिया गया है। दोनों डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आते हैं।
कैमरे की बात करें तो रियलमी के इन दोनों फोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो सेकंडरी सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कैमरे की बात करें तो रियलमी के इन दोनों फोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो सेकंडरी सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Realme V50 और V50s स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इन हैंडसेट में 3.5एमएम हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme V50, V50s कीमत
रियलमी वी50 सीरीज के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन में 1,199 युआन (करीब 14,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,399 युआन (करीब 16,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले Realme V50s की कीमत 1,499 युआन (करीब 17,500 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,000 रुपये) है।
दोनों फोन को पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।