Realme V5 Price, realme smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने अपने latest smartphone रियलमी वी5 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन होल-पंच डिस्प्ले और फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी से लैस है। आइए आपको इस Realme Mobile फोन की अन्य खूबियां और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

Realme V5 Specifications

सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी वी5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है।

डिस्प्ले: फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

Realme V5 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी (UFS 2.1) स्टोरेज है।

बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 30 वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी: फोन में यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और 5जी सपोर्ट शामिल है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.13×75.02×9.1 मिलीमीटर और वज़न 194 है।

Realme V5 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 48MP का है, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर, एफ/2.3 अपर्चर है।

2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.1 है।

फोन में सुपर नाइट सीन, प्रोफेशनल, टाइम लैप्स, बोकेह, पनोरमा, अल्ट्रा-वाइड एंगल, एचडीआर, सुपर मैक्रो, एआई ब्यूटी, फिल्टर और सुपर ग्लो जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Realme V5 Price

रियलमी वी5 के तीन ग्रेडिएंट फिनिश उतारे गए हैं, सिल्वर विंग्ड ब्वॉय, ब्लू और ब्रेकिंग लाइट। Realme Mobile Price की बात करें तो रियलमी वी5 के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 15,000 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 20,400 रुपये) है।

6 अगस्त से Flipkart Sale, Apple iPhone समेत कई स्मार्टफोन्स पर होगा तगड़ा डिस्काउंट

Oppo Reno 4 Pro के ये हैं 5 सस्ते अल्टरनेटिव, देखें लिस्ट