Realme ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Realme V20 5G लॉन्च कर दिया है। बता दे कि रियलमी वी20 5G को चीनी मार्केट में ऑफलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। रियलमी वी20 5जी स्मार्टफोन 6.5 इंच डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसी खूबियों के साथ आता है। रियलमी के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ खास है? आइये आपको बताते हैं नए रियलमी वी20 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme V20 5G price
रियलमी V-Series के रियलमी फोन्स को चीन से बाहर नहीं बेचा जाता है। ग्लोबल मार्केट में अगर रियलमी वी20 5जी को लॉन्च भी किया जाता है तो इसे C-Series की डिवाइस के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बात करें कीमत की तो रियलमी वी20 5G को 999 युआन (करीब 11,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन स्टार ब्लू और इंक क्लाउड ब्लैक कलर में मिलता है।

Realme V20 5G specifications
रियलमी वी20 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन पर टियरड्रॉप नॉच मिलती है और यह एचडी+ 720 x 1600 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। रियलमी के इस नए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट मिलता है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

रियलमी वी20 5जी में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा है जो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 0.3 मेगापिक्सल सेकंडरी लेंस के साथ आता है।

हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी वी20 5जी में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। डिवाइस की मोटाई 8.1 मिलीमीटर और वजन करीब 184 ग्राम है। रियलमी के इस फोन में ऐंड्रॉयड वर्जन को लेकर अभी जानकारी साफ नहीं हुई है। Gizmochina की एक रिपोर्ट में इस जानकारी को सबसे पहले सार्वजनिक किया गया।