Realme V15 Launch Date: हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी अपना नया स्मार्टफोन रियलमी वी15 उर्फ Realme Koi को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख को कंफर्म कर दिया है। याद करा दें कि फोन के बैक पैनल की हाल ही में एक तस्वीर भी लीक हुई थी और अब कंपनी ने ऑफिशियल पोस्टर में फोन के फ्रंट व बैक पैनल की झलक दिखा दी है।
Realme V15 Launch Timing: भारतीय समयानुसार रियलमी ब्रांड का यह स्मार्टफोन सुबह 11:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस बात की जानकारी चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर दी है और इस जानकारी को सबसे पहले नामी टिप्स्टर मुकुल शर्मा द्वारा स्पॉट किया गया है। फिलहाल फोन की कीमत और उपलब्धता से संबंधित जानकारी कुछ साफ नहीं है और ना ही अब तक कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी जानकारी को साझा किया है।
Realme V15 Design: फोन के पिछले हिस्से में ग्रेडिएंट बैक पैनल नज़र आ रहा है, इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्लैश है। फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो स्क्रीन में बायीं तरफ होल-पंच कटआउट है।
Realme V15 Specifications (उम्मीद)
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने हाल ही में ट्विटर पर Realme V15 के कुछ स्पेसिफिकेशन लीक किए थे जो इस बात का संकेत देते हैं कि स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू चिपसेट और तीन रियर कैमरा होंगे अब जैसा कि ऑफिशियल पोस्टर में भी नज़र आ रहे हैं।
Realme V15 Launch Date: इस दिन लॉन्च होगा Realme Koi स्मार्टफोन (फोटो- वीबो/रियलमी)
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea Plan: Vi के इस प्रीपेड प्लान के साथ ऐसे पा सकते हैं 5GB एक्सट्रा डेटा
इसके अलावा फोन 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है और इसका वज़न 176 ग्राम हो सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, आधिकारिक पोस्टर में भी फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर की झलक देखने को नहीं मिली है।