Realme V11 5G affordable phone unveiled : रियलमी ने गुरुवार को भारत में दो 5G स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 और रियलमी एक्स7 प्रो लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने एक और बजट 5G फोन से पर्दा उठा दिया है, जिसका नाम रियलमी वी11 5जी (Realme V11 5G) है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट, बैक पैनल पर डुअल कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी दी है। इस फोन की कीमत 1199 युआन रखी है, जो भारत में लगभग 13500 रुपये है।

रियलमी वी11 स्पेसिफिकेशन
रियलमी ने इस फोन में फ्रंट पर 6.52 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस नॉच के अंदर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह डिस्प्ले एचडी प्लस क्वालिटी की है। साथ ही इसका अधिकतम रिफ्रेश रेट 60हर्ट्ज है। इसमें डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया है, बल्कि साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह फोन अभी चीन में पेश किया है और जल्द ही इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।

रियलमी वी11 कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें तीसरा होल एक एआई लोगो है और चौथा होल एलईडी फ्लैश के लिए दिया गया है।

रियलमी वी11 के अन्य फीचर्स
रियलमी वी11 एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.1 और लेटेस्ट फाई फाई एंटीना है।

रियलमी वी11 रैम और मेमोरी
यह फोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जो ब्लू और ग्रे कलर हैं। इस फोन की कीमत 1199 युआन रखी है, जो भारत में लगभग 13500 रुपये है।