Realme ने ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड अपना लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन Realme UI 7.0 का ऐलान कर दिया है। OnePlus और Oppo के नक्शेकदम पर चलते हुए रियलमी ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स दिए हैं। नए फीचर्स से लेकर रोलआउट शेड्यूल तक, नए रियलमी यूआई 7.0 में क्या-कुछ है खास? जानें किन फोन्स को मिलेगा नया सॉफ्टवेयर अपडेट, हर डिटेल यहां पढ़ें…

रियलमी के आने वाले फ्लैगशिप फोन Realme GT 8 Pro को ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड Realme UI 7 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन बाकी सभी रियलमी यूजर्स को अपनी डिवाइस में लेटेस्ट फीचर्स पाने के लिए इंतजार करना होगा। नीचे दिए गए स्क्रीशॉट में आप देख सकते हैं कि किन डिवाइसेज को इस साल से पहले ही ओपन बीटा अपडेट मिल जाएगा। अगर आपका फोन ऐंड्रॉयड 16 अपडेट के लिए एलिजिबल है लेकिन लिस्ट में नाम नहीं है तो टेंशन ना लें। 2026 की पहली तिमाही में आपकी डिवाइस में Realme UI 7.0 अपडेट मिलने की उम्मीद है।

Free Fire Max, Redeem Code: गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड आज 7 नवंबर, 2025 के लिए हुए रिलीज, स्किन, ग्लू वॉल, डायमंड करें अनलॉक

Realme UI 7: डिजाइन और इंटरफेस में बदलाव

रियलमी यूआई 7.0 में एक ब्रैंड न्यू डिजाइन मिलती है जिसे कंपनी ने ‘Light Glass Design’ नाम दिया है। इसके साथ फोन के यूजर इंटरफेस में नए ट्रांसपेरेंसी, डेप्थ और ग्लास जैसा टेक्स्चर मिलता है। विजुअल चेंज के अलावा, Realme UI 7.0 के साथ स्मूथ एनिमेशन, नई डायनमिक थीम्स और ज्यादा होम स्क्रीन कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन मिलते हैं।

Samsung Galaxy S26 के लॉन्च में देरी, 2026 में पहली बार टूटेगी कंपनी की परंपरा, जानें क्या बनी वजह

नए अपडेट के साथ नई आइकन स्टाइल Ice Cube Icons भी फोन में आ गए हैं जिन्होंने फ्लैट आइकन की जगह ली है। इसके अलावा एक ब्रैंड न्यू ब्रीदिंग डॉक भी है जो डॉक्स ऐप्स में कुछ बैकग्राउंड एड करता है। रियलमी ने Control Centre को भी अपडेट किया है और इसमें नया एडेप्टिव डार्क मोड, बेहतर आइकन लेआउट और नए लॉक स्क्रीन इफेक्ट्स जोड़े हैं। इसके अलावा, Realme के Flux Theme 2.0 की मदद से आप लाइव फोटोज और वीडियो को भी वॉलपेपर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

realme UI 7.0 Phones list
इन फोन्स को मिलेगा realme UI 7.0
phone list
रियलमी के इन फोन्स को मिलेगा ओपन बीटा वर्जन रियलमी यूआई 7.0 अपडेट

कंपनी का दावा है कि अपडेट आने के बाद रिस्पॉन्स रेट में करीब 15 प्रतिशत तक सुधार हुआ है। वहीं डेली परफॉर्में 22 प्रतिशत तक सुधरी है। अपडेट के साथ नई डेस्कटॉप-स्टाइल विंडोइंग (फ्लोटिंग ऐप्स), ऑटोमैटिकली ग्रुप्ड नोटिफिकेशन मिलते हैं। इसके अलावा Android 16 एक्सक्लूसिव सिक्यॉरिटी फीचर्स जैसे स्कैम-कॉल डिटेक्शन, ऑनलाइन थ्रेट ब्लॉकिंग और रिफाइंड परमिशन कंट्रोल भी शामिल हैं।

नए AI फीचर्स

HyperOS और OriginOS 6 की तरह रियलमी भी ऐप्पल डिवाइसेज के साथ कंपैटिबिलिटी सुधारने पर ध्यान दे रही है। इसका मतलब है कि Realme UI 7.0 यूजर्स अपनी डिाविस को Apple Watch के साथ कनेक्ट कर पाएंगे।

रियलमी ने AI Notify Brief नाम का एक नया फीचर भी पेश किया है जो यूजर्स को ऑटोमैटिकली सभी नोटिफिकेशन की एक समरी तैयार करके देता है। गेमिंग के शौकीनों के लिए कंपनी ने AI गेमिंग कोच फीरजोड़ा है जो प्लेयर्स को उनका गेमप्ले ऐनालाइज करने के अलावा इनसाइट जानकारी ऑफर करता है।