Realme U1, mobile phone under 10000: अगर आप भी Oppo के सब-ब्रांड रियलमी के 25MP सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन रियलमी यू1 को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है। जी हां, Realme U1 को कम कीमत में बेचा जा रहा है, बता दें कि रियलमी यू1 की कीमत केवल सीमित समय के लिए कम की गई है। बता दें कि रियलमी यू1 के 3 जीबी और 4 जीबी दोनों ही रैम वेरिएंट सस्ते किए गए हैं। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Realme ब्रांड के इस फोन की नई कीमत क्या है, साथ ही फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में भी जानें।
Realme U1 Price in India
रियलमी यू1 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 7,999 रुपये तो वहीं, 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका मतलब दोनों ही वेरिएंट 500 रुपये सस्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
Realme की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर रियलमी यू1 को सस्ते में उपलब्ध कराया गया है, लेकिन हैंडसेट 29 फरवरी 2020 तक ही इस कीमत के साथ बेचा जाएगा।
Realme U1 Offers: रियलमी की वेबसाइट पर रियलमी यू1 के साथ मिलने वाले ऑफर्स की अगर बात करें तो MobiKwik का इस्तेमाल करने पर सुपरकैश (500 रुपये) मिलेगा।

Realme U1 Specifications
रियलमी यू1 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.1 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। जान फूंकने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Realme U1 Camera: रियलमी यू1 कैमरा की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे हैं, इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.0 है।
Realme C3: लॉन्च से पहले सामने आए कई स्पेसिफिकेशन, 5,000 mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
अब Amazon पर भी मिलेंगे Realme के ये 5 स्मार्टफोन्स, जानें डिटेल्स और कीमतें