443 inch smart tv under 20000: आपका बजट अगर 20 हजार रुपये और आप इस प्राइस रेंज़ में 43 इंच वाला Android tv मॉडल अपने घर के लिए तलाश रहे हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर इस रेंज़ में उपलब्ध 43 इंच वाले LED TV मॉडल्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की 20,000 रुपये के बजट में आपको Flipkart पर Realme Android TV और MarQ Tv मॉडल आसानी से मिल जाएगा।

43 inch Realme Smart TV

रियलमी ब्रांड का ये एंड्रॉयड टीवी मॉडल क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंज़न, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं।

Flipkart पर 43 inch smart tv मॉडल्स पर मिल रही छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

इस Realme TV मॉडल पर 23 प्रतिशत की छूट मिल रही है, ग्राहक इस रियलमी एंड्रॉयड टीवी को 19,999 रुपये (एमआरपी 25,999 रुपये) में खरीद सकते हैं।

MarQ by Flipkart Ultra HD (4K) Android TV

इस स्मार्ट टीवी में ग्राहकों को डॉल्बी ऑडियो, मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली 470 जीपीयू, 1.5 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, 20 वॉट स्पीकर्स, ब्लूटूथ वर्जन 5, एचडीआर 10 जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। Flipkart पर ये एंड्रॉयड टीवी मॉडल 25 प्रतिशत की छूट के बाद 19,999 रुपये (एमआरपी 26,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Flipkart पर 43 inch smart tv मॉडल्स पर मिल रही छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

Flipkart Sale: ऐसे मिलेगा एक्सट्रा 10 प्रतिशत डिस्काउंट

आप अगर खरीदारी के दौरान एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक या फिर कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड या ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए भुगतान करते हैं तो 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S20+ BTS Edition: 10 हजार रुपये सस्ता हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

ये भी पढ़ें-  64MP कैमरा वाले Realme 6 पर शानदार डील, 10 हजार रुपये से कम में ऐसे खरीदें ये दमदार फोन