देश में जल्द ही 5G तकनीक लॉन्च होने वाली है। सरकार ने बीते दिनों बताया था कि, 5G तकनीके के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार है। जिसकी टेस्टिंग जल्द ही शुरू होगी। वहीं रियलमी, रेडमी, सैमसंग और पोको जैसी सेलफोन कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च करना शुरू कर दिया है। यहां हम आपको 20 हजार रुपये तक की रेंज में आने वाले स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले है। जिसमें स्मार्टफोन के फीचर्स, बैटरी पावर और कीमत शामिल होगी। आइए जानते हैं इनके बारे में….

Realme 8 5G स्मार्टफोन – रियलमी 8 5जी की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है, जिसमें 4GB रैम और + 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16999 रुपये है। रियलमी 8 5जी फोन एंड्ऱॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है। साथ ही इस फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। अगर बैटरी पावर की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 18 वाट का क्विक चार्जर दिया है।

Redmi Note 10T स्मार्टफोन – रेडमी नोट 10टी स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जर, 90hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसमें 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 है यह एक डॉट डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। अगर Redmi note 10t की कीमत की बात करें तो ये 16,999 रुपये है।

Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन – इस स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर और क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड One UI 3.1 पर रन करता है। इसमें 6.6 इंच का एचडी प्लस सुपर AMOLED इनफिनिटी यू डिस्प्ले और क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर है। फोन में 8GB तक की रैम और 128GB का स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Tecno Pova ने लॉन्च किया भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन, जानें क्‍या प्राइस और फीचर्स

Poco M3 Pro स्मार्टफोन – पोको एम 3 प्रो 5G स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। पोको एम 3 प्रो में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डॉट डिस्प्ले दिया गया है। इसकी ब्राइटनेस 1100 निट्स है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 90hz है, जो डाइनामिक स्विच के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्ऱॉयड 11 बेस्ड एमआईयूआई 12 पर काम करता है। ये स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।