realme dizo star 500 and dizo star 300 price: Realme के नए ब्रांड Dizo ने भारत में अपने 2 फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं। इनके नाम Dizo Star 500 और Dizo Star 300 हैं। इन स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,299 रुपये है। साथ ही इनकी बिक्री 8 जुलाई से ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर होगी।
Dizo रियलमी का नया सब ब्रांड है, जिसने बीते महीने ही Dizo GoPods D और Dizo Wireless को लॉन्च किया था। Dizo Star 500 और Dizo Star 300 सिर्फ इस सब ब्रांड के ही पहले फोन नहीं बल्कि यह रियलमी कंपनी के पहले फीचर फोन भी हैं। Dizo Start 500 का मुकाबला नोकिया 110 फीचर फोन से होगा, जबकि Dizo Start 300 का मुकाबला नोकिया 105 से होगा। आइये जानते हैं इन फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेसन के बारे में।
Dizo Star 500 and Dizo Star 300 prices in India
Dizo Star 500 की कीमत 1,799 रुपये है, वहीं Dizo Star 300 की कीमत 1299 रुपये है। इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन तो की जाएगी लेकिन ऑफलाइन बिक्री की जानकारी नहीं दी गई है। Dizo Star 500 को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा, जो ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन हैं। Dizo Star 300 भी तीन कलर में आता है, जो Black, Blue और Green हैं।
Dizo Star 500 specifications
Dizo Star 500 में 2.8 इंच का नॉन टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 320 x 240 pixels है। इसमें Spreadtrum SC6531E प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यह फोन 32MB रैम और 32MB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
इसमें 64 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें बैक पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसमें एक फ्रंट पर भी कैमरा है। कंपनी ने इसमें 1,900mAh की बैटरी और माइक्रोयूएसबी का पोर्ट दिया है।
Dizo Star 300 specifications
Dizo Star 300 में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें नॉच टच स्क्रीन है और उसका रेजोल्यूशन 160 x 120 पिक्सल है। इसमें बैक पैनस पर 0.08 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सामने की तरफ एक भी कैमरा नहीं है। यह फोन Spreadtrum SC6531E प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 2550 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें दो सिम स्लॉट भी है। वहीं, ओप्पो भी अच्छे बजट स्मार्टफोन दे रहा है, जानने के लिये यहां क्लिक करें।