Realme ने चीन में अपनी Q सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। Realme Q5x कंपनी का लेटेस्ट फोन है। इससे पहले इस सीरीज में Realme Q5i, Realme Q5 और Realme Q5 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं। रियलमी क्यू5एक्स में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 64 जीबी स्टोरेज जैसी खूबियां मिलती हैं। आइये आपको बताते हैं नए Realme Q5x की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Realme Q5x price
रियलमी क्यू5एक्स को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। रियलमी के इस फोन की कीमत 999 युआन (करीब 11,700 रुपये) है। फोन क्लाउड ब्लैक और स्टार ब्लू कलर में आता है। Q5x की पहली सेल 23 जून को होगी। फिलहाल चीन के बाहर दूसरे बाजारों में फोन को लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी अभी नहीं आई है।
Realme Q5x specifications
रियलमी क्यू5एक्स में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल) के साथ आती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में डिस्प्ले पर टियरड्रॉप नॉच स्क्रीन है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। हैंडसेट की मोटाई 8.1 मिलीमीटर और वजन करीब 184 ग्राम है।
रियलमी Q5x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। इस प्रोसेसर में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Realme Ui 3.0 स्किन के साथ आता है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Q5x में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 0.3 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मौजूद है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में किनारे पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।