Realme ने हाल ही में चीन में अपनी नई किफायती Realme Q5 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने Realme Q5, Realme Q5i, और Realme Q5 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इन तीनों डिवाइसेज में कंपनी ने काफी अलग-अलग स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं। आइये आपको बताते हैं कि Realme Q5, Realme Q5 Pro और Realme Q5i में क्या फर्क है।

डिस्प्ले
रियलमी Q5 प्रो में मोस्ट एडवांस्ड डिस्प्ले दी गई है, जाहिर तौर पर यह कंपनी का सबसे प्रीमियम फोन भी है। इस हैंडसेट में एमोलेड पैनल मिलता है। रियलमी क्यू5 प्रो में 6.62 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इस हैंडसेट में HDR10+ सर्टिफिकेशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है। वहीं रियलमी क्यू5 में 6.6 इंच डिस्प्ले, फुलएचडी+ डिस्प्ले रेजॉलूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स हैं। इस फोन में IPS LCD टेक्नोलोजी दी गई है। रियलमी Q5i में भी IPS पैनल दिया गया है लेकिन इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और इसमें 6.58 इंच स्क्रीन है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज/ओएस
रियलमी क्यू5 प्रो स्मार्टफोन में फ्लैगशइप स्नैपड्रैगन 870 मोबाइल प्लैटफॉर्म है जो 7nm पर बेस्ड है। इसमें 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। लेकिन इस सीरीज का यह इकलौता फोन है जो माइक्रोएसडी स्लॉट के बिना आता है। वहीं रियलमी क्यू5 में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रियलमी Q5i में डाइमेंसिटी 810, 6 जीबी रैम और 128 जीबी UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

बता दें कि रियलमी Q5 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 12 पर चलते हैं जिसके ऊपर Realme UI 3.0 स्किन मिलती है।

कैमरा
रियलमी क्यू5 प्रो में सबसे अडवांस्ड कैमरा सिस्टम दिया गया है लेकिन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के लिहाज से यह मिड-रेंज ही है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। वहीं रियलमी क्यू5 और रियलमी क्यू5आई में कोई अल्ट्रावाइड लेंस नहीं है। क्यू5 में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल जबकि क्यू5आई में 13 मेगापिक्सल का है।

बैटरी
रियलमी क्यू5 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है लेकिन इनकी चार्जिंग स्पीड अलग-अलग है। Q5 में 65W, Q5 Pro में 80W और Q5i में 33W चार्जिंग मिलती है।

कीमत
बात करें कीमत की तो रियलमी क्यू5 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 CNY (करीब 16,600 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 CNY (करीब 18,900 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,799 CNY (करीब 21,200 रुपये) में मिलेगा। फोन को ग्लेशियर चॉपिंग वेव्स, फैंटम और रेसिंग डस्क कलर में लॉन्च किया गया है।

वहीं रियलमी क्यू5 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 CNY (करीब 21,200 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999CNY (करीब 23,700 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी वेरियंट 2,199 CNY (करीब 26,000 रुपये) में मिलेगा। फोन फैंटम, स्नो ड्रिफ्ट और समर इंजर कलर में उपलब्ध होगा।

वहीं क्यू5आई के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 CNY (करीब 14,300 रुपये) है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,299 CNY (करीब 15,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को ग्रेफाइट ब्लैक और ओब्सिडियन ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।