Realme ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Realme Q5 Carnival Edition लॉन्च कर दिया है। रियलमी का नया फोन ओरिजिनल Realme Q5 का ही अपग्रेड वेरियंट है। रियलमी क्यू5 को अप्रैल में लॉन्च किया गया था। जानें नए रियलमी क्यू5 कार्निवल एडिशन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme Q5 Carnival Edition specifications

Realme Q5 Carnival Edition में 6.58 इंच की फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाला एलसीडी पैनल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। रियलमी के इस फोन में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम मिलती है। इसके साथ ही 7 जीबी तक वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी है। हैंडसेट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

रियलमी क्यू5 कार्निवल एडिशन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड Realme UI 3.0 स्किन मिलती है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो Realme UI 3.0 के साथ आती है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर जैसे 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

Realme Q5 Carnival Edition price

Realme Q5 Carnival Edition को कंपनी ने 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। चीन में फोन की कीमत 2,399 युआन (करीब 32,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन योल, व्हाइट और फैंटम कलर में आता है

बता दें कि रेगुलर रियलमी Q5 स्मार्टफोन भी इन्हीं तीन कलर में आता है। फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में आता है।