Realme ने भारत में अपना नया ऐंड्रॉयड टैबलेट Realme Pad X 5G लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।प पैड एक्स में 11 इंच स्क्रीन और 8340mAh बैटरी जैसे फीचईस मिलते हैं। रियलमी का यह टैबलेट बाजार में पहले से मौजूद Xiaomi Pad 5 को चुनौती देगा। शाओमी का टैबलेट भी किफायती दाम में पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। आइये करते हैं रियलमी पैड एक्स और शाओमी पैड 5 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Xiaomi Pad 5 vs Realme Pad X Comparision

डिस्प्ले
शाओमी पैड 5 में 10.95 इंच 2.5K एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पैनल 10बिट कलर डेप्थ सपोर्ट करता है। डिस्प्ले आईफोन और आईपैड की तरह TrueTone फीचर के साथ आती है जिससे एम्बियंट लाइट के हिसाब से यह कलर टेम्परेचर को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करती है। शाओमी ने पैड में डॉल्बी विज़न और HDR10 प्लेबैक सपोर्ट दिया है। रियलमी पैड एक्स में 10.95 इंच 2K एलसीडी स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। लेकिन स्क्रीन HDR सपोर्ट नहीं करती है।

रियलमी और शाओमी के इन टैबलेट में डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप मिलता है।

प्रोसेसर, कनेक्टिविटी
शाओमी पैड 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट दिया गया है। वहीं रियलमी पैड एक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलता है। रियलमी के मुताबिक, पैड X टैबलेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। लेकिन शाओमी ने पैड 5 में सेल्युलर ऑप्शन नहीं दिया है।

रैम और स्टोरेज: शाओमी पैड 5 में 6 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज एक्सपेंडेबल नहीं है। लेकिन रियलमी पैड एक्स की बात करें तो यह 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
शाओमी पैड 5 टैबलेट में खासतौर पर टैबलेट के लिए कस्टमाइज किया गया ‘MIUI for Pad’ दिया गया है। यह ओएस भी ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है लेकिन शाओमी ने ओएस अपडेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। रियलम पैड एक्स ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 for Pad सॉफ्टवेयर के साथ आता है। कंपनी ने दो बड़े ओएस अपडेट देने की पुष्टि कर दी है।

कैमरा
फोटोग्राफी और वीडियो कॉल के लिए रियलमी पैड 5 में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी पैड एक्स में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जबकि रियर पर 13 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है। रियलमी पैड एक्स की खासियत है Limelight जो Google Duo, Meet और Zoom से वीडियो कॉल के दौरान फ्रेम को AI और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर यूजर को फ्रेम के सेंटर में रखता है।

बैटरी
बैटरी की बात करें तो शाओमी पैड 5 में 8720mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। रियलमी पैड एक्स में 8340mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

डिजाइन
शाओमी पैड 5 में स्लीक मेटल यूनिबॉडी डिजाइन मिलती है और इसका वज़न 511 ग्राम है। इस टैबलेट की मोटाई 6.85 मिलीमीटर है। रियलमी पैड एक्स काफी पतला है और अपनी कैटिगिरी में आने वाला हल्का प्रोडक्ट है। इसका वजन करीब 499 ग्राम और मोटाई 7.1 मिलीमीटर है।

एक्सेसरीज
शाओमी पैड 5 स्मार्ट मैग्नेटिक कवर औक शाओमी स्टायलस सपोर्ट करता है। यह स्टायलस बिल्ट-इन बैटरी और मैग्नेटिक फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। मैग्नेटिक कवर की कीमत 1,499 रुपये जबकि स्टायलस की कीमत 4,999 रुपये है।

बात करें रियलमी पैड एक्स की तो यह स्टायलस सपोर्ट करता है और रियलमी ने Realme Pencil लॉन्च की है जो मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग, 10.6 घंटे तक की बैटरी लाइफ सपोर्ट करती है। इस पेंसिल की कीमत 5,499 रुपये है। रियलमी स्मार्ट कीबोर्ड की बात करें तो इसमें 280mAh बैटरी मिलती है और इसकी कीमत 4,999 रुपये है।

कीमत
शाओमी पैड 5 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियं की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 28,999 रुपये में मिलेगा। रियलमी ने भारत में पैड X को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह दाम वाई-फाई ओनली 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है। 5G वेरियंट की बात करें तो 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 25,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 27,999 रुपये में आता है।