Realme ने आखिरकार मंगलवार को भारत में अपना नया टैबलेट Realme Pad X लॉन्च कर दिया। रियलमी पैड एक्स को लेकर पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि देश में रियलमी का यह तीसरा टैबलेट है। इससे पहले कंपनी Realme Pad और Realme Pad Mini से पर्दा उठा चुकी है। Realme Pad X कंपनी का अभी तक का सबसे एडवांस्ड टैबलेट है। इसे मई में चीन में रिलीज किया गय था। रियलमी का लेटेस्ट पैड 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। आपको बताते हैं नए रियलमी टैबलेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme Pad X Specifications

रियलमी पैड एक्स में 11 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.6 प्रतिशत है। स्क्रीन DC Dimming सपोर्ट करती है और TUV Rheinland-सर्टिफाइड हार्डवेयर-लेवल ब्लू लाइट फिल्टर के साथ आती है। टैबलेट की डिस्प्ले स्टायलस सपोर्ट करती है। स्क्रीन का सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। रियलमी ने एक ‘Realme Smart Keyboard’ एक्सेसरी भी लॉन्च की है।

रियलमी पैड एक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आती है। इसमें PC Connect, Limelight और स्पिलिट-व्यू जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा रियलमी के इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, डॉल्बी एटमस सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर्स, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। रियलमी के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 8340mAh की बैटरी है।

Realme Pad X Price in India

Realme Pad X की कीमत की बात करें तो 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वाई-फाई ओनली वेरियंट 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वाई-फाई और 5G वेरियंट 25,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला वाई-फाई और 5G वेरियंट 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को ग्लेशियर ब्लू और ग्लोइंग ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट की बिक्री 1 अगस्त, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को Realme.com, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जा सकेगा। कुछ समय तक लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी तीनों वेरियंट पर 2000 रुपये की छूट देगी।

बात करें रियलमी पेंसिल की तो इसे भारत में 5,499 रुपये जबकि रियलमी स्मार्ट कीबोर्ड को 4,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।