Realme Pad X सोमवार को पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रियलमी पैड एक्स को पिछले महीने ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। रियलमी का नया टैबलेट पिछले साल आए Realme Pad का अपग्रेड वेरियंट है और 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। Realme के इस लेटेस्ट टैब में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 6GB तक रैम दी गई है।

Realme Pad X कंपनी का पहला टैबलेट है जो स्टायलस सपोर्ट के साथ आता है। नए रियलमी टैबलेट में पावर देने के लिए 8340mAh बैटरी और क्वाड स्टीरियो स्पीकर सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें इसकी कीमत,स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च ऑफर्स के बारे में…

Realme Pad X Price in India

रियलमी पैड एक्स को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज (वाई-फाई ओनली), (5G कनेक्टिविटी, 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज) वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत क्रमशः 19,999 रुपये, 25,999 रुपये और 27,999 रुपये है।

रियलमी पैड एक्स की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने ICICI बैंक कार्ड के साथ साझेदारी की है जिसके क्रेडिट कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Realme Pad X Specifications

रियलमी पैड एक्स में 10.95 इंच WUXGA+ LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2000 × 1200 पिक्सल है। यह टैबलेट DC डिमिंग के साथ आता है। रियलमी के इस टैबलेट में हाई-रेजॉलूशन ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप मिलता है।

रियलमी के इस लेटेस्ट टैबलेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 619 GPU दिया गया है। यह टैबलेट 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है।

रियलमी पैड एक्स में 8340mAh की बैटरी दी गई है जो 33W Dart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह टैबलेट रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट में रियर पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है।

रियलमी के इस लेटेस्ट टैबलेट को ग्लेशियर ब्लू और ग्लोइंग ग्रे कलर में लेने का मौका है। इसका वज़न करीब 500 ग्राम और डाइमेंशन 256.5 × 161.1 × 7.1 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह टैबलेट 5G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स के साथ आता है।

रियलमी पैड एक्स टैबलेट रियलमी पेंसिल सपोर्ट करता है और इस पेंसिल की कीमत 5,499 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने रियलमी स्मार्ट कीबोर्ड को भी 4,999 रुपये में लॉन्च किया है। हालांकि, सोमवार को होने वाली सेल में ये प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं होंगे। जल्द ही इन एक्सेसरीज की सेल डेट की जानकारी मिलने की उम्मीद है।