Realme Pad 3 Launched: रियलमी ने भारत में Realme 16 Pro series के साथ अपना नया टैबलेट रियलमी पैड 3 भी लॉन्च कर दिया है। नए ऐंड्रॉयड टैबलेट में डाइमेंसिटी 7300-Max चिपसेट, 256GB तक स्टोरेज और 11.61 इंच बड़ी डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए Realme Pad 3 में 12200mAh बड़ी बैटरी के साथ 8GB तक रैम मिलती है। जानें नए रियलमी पैड 3 की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Realme Pad 3 Price in India
रियलमी पैड 3 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं 5G वेरियंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीब स्टोरेज वाले 5G वेरियंट का दाम 31,999 रुपये है। टैबलेट को शैंपेन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है।
12000mAh बैटरी वाले Redmi Pad 2 Pro 5G से उठा पर्दा, जानें क्या है कीमत, फीचर्स की हर डिटेल यहां
Realme Pad 3 की बिक्री रियलमी की वेबसाइट पर 16 जनवरी से दोपहर 12 बजे शुरू होगी। हैंडसेट को कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को 2000 रुपये इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Realme Pad 3 Specifications
रियलमी पैड 3 ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड Realme UI 7.0 पर चलता है। इस टैबलेट में 1.61 इंच 2.8K (2,000×2,800 पिक्सल) डिस्पले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 500 निट्स टिपिकल ब्राइटनेस के साथ आती है।
CES 2026: होम रोबोट से 130-इंच टीवी तक, इन टेक प्रोडक्ट्स ने बटोरी सुर्खियां, देखें लिस्ट
रियलमी के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 12200mA बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 6.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। टैबलेट की मोटआई 6.6mm और वज़न करीब 578 ग्राम है।
Realme Pad 3 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-Max चिपसेट दिया गया है जो 4nm प्रोसेसर पर बेस्ड है। टैबलेट में Arm Mali-G615 GPU है। इस नए टैबलेट में 8GB रैम के साथ 128GB व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी पैड 3 में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4 और डुअल-बैंड WLAN जैसे फीचर्स हैं। इस टैब में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, ई-कंपास और हॉल सेंसर मौजूद हैं। इस डिवाइस में Dolby Audio सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर्स मौजूद हैं। टैबलेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
