Realme Pad 2 WiFi launched: रियलमी ने आखिरकार भारत में अपना वाई-फाई ओनली पैड 2 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Realme Pad 2 Wi-Fi वेरियंट को अभी तक देश में सिर्फ LTE वेरियंट में ही बेचा जा रहा था। अब वाई-फाई वेरियंट के साथ यह टैबलेट पहले से ज्यादा किफायती हो गया है। कंपनी ने Realme P1 और Realme P1 Pro स्मार्टफोन के साथ नए रियलमी पैड 2 वाई-फाई वेरियंट से पर्दा उठाया। नया रियलमी पैड 2 टैबलेट 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 11.5 इंच 2K रेजॉलूशन एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। जानिए इसमें क्या-कुछ है खास…
Realme Pad 2 WiFi price
रियलमी पैड 2 वाई-फाई वेरियंट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। अर्ली बर्ड सेल में इस डिवाइस को 2000 रुपये की छूट पर लिया जा सकेगा। अर्ली बर्ड सेल 19 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच शुरू होगी। टैबलेट को रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme P1 5G Series की भारत में जोरदार एंट्री, कम दाम में 5000mAh बैटरी, 6GB रैम और 50MP कैमरा
Realme Pad 2 WiFi features
वाई-फाई वेरियंट में सारे हार्डवेयर LTE मॉडल वाले ही दिए गए हैं। Realme Pad 2 अभी भी ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है और Android 14 अपडेट मिलने के बारे में कोई जानकारी भी नहीं है।
रियलमी के इस टैबलेट में 11.5 इंच 2K (2000×1200 पिक्सल) रेजॉलूशन एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 10-बिट कलर सपोर्ट करती है और 450 निट्स के साथ आती है।
Oppo A3 Pro स्मार्टफोन से उठा पर्दा, इसमें है 64MP कैमरा और 512GB तक स्टोरेज
Realme Pad 2 टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 8360mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस प्लेबैक सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। इस टैब में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है। टैबलेट में हेडफोन जैक भी दिया गया है।
इस टैबलेट को कंपनी ने ग्रीन और इमेजिनेशन ग्रे कलर में उपलब्ध कराया है। टैब ऑल-मेटल बॉडी के साथ आता है और देखने में प्रीमियम है।