Realme P4 Power 5G: रियलमी भारत में अपनी P4-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नए फोन के साथ कंपनी का इरादा फोन में मॉडर्न फीचर्स के साथ बेहतर बैटरी लाइफ देने का है। अब Realme P4 Power का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया गया है। इस टीजर से आने वाले फोन की पहली झलक मिलने के साथ ही डिजाइन का खुलासा हो गया है।
रियलमी पी4 पावर 5जी को भारत में 29 जनवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने आने वाले फोन में 10,001mAh बड़ी बैटरी दिए जाने की भी पुष्टि कर दी है। बता दें कि हाल ही में आईं कई रिपोर्ट्स में यह खुलासा हुआ था कि आने वाले रियलमी फोन को भारत में 37,999 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कराया जा सकता है। डिवाइस में 1.5K रेजॉलूशन वाली HyperGlow 4D Curve+ डिस्प्ले मिल सकती है जो 144 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी।
सस्ते में मिलेगा एंटरटेनमेंट! JioHotstar के नए प्लान्स हुए लॉन्च, कीमत 79 रुपये से शुरू; देखें लिस्ट
टीजर को देखने से पता चलता है कि फोेन में रियर पर एक ट्रिपल सेंसर सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में बड़ी बैटरी के बावजूद स्लिम बॉडी और यूनिक टच मिलने की उम्मीद है।
10,000mAh बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन
Realme P4 Power 5G स्मार्टफोन में 10,000AmAh बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन से सिंगल चार्ज में सामान्य इस्तेमाल के साथ 1.5 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी पी4 पावर में 10,001mAh बड़ी बैटरी मिल सकती है और इसके साथ यह सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि उन यूजर्स के लिए एक पोर्टेबल पावर सोर्स का काम करेगा जिन्हें बार-बार स्मार्टफोन चार्ज करना पसंद नहीं है।
मार्केट में धूम मचाने आया दो स्क्रीन और 50MP कैमरे वाला सस्ता इंडियन स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स
बड़ी बैटरी क्षमता के साथ ही रियलमी के इस अपकमिंग हैंडसेट में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इससे पहले आईं रिपोर्ट्स में यह भी पता चला था कि फोन में 27W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग क्षमता भी मिलेगी। यानी फोन एक पावर बैंक के तौर पर भी काम करेगा और इससे अन्य एक्सेसरीज व डिवाइस चार्ज की जा सकती हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में Bypass Charging मिलने की उममीद भी है।
बड़ी बैटरी क्षमता के साथ ही रियलमी के इस अपकमिंग हैंडसेट में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इससे पहले आईं रिपोर्ट्स में यह भी पता चला था कि फोन में 27W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग क्षमता भी मिलेगी। यानी फोन एक पावर बैंक के तौर पर भी काम करेगा और इससे अन्य एक्सेसरीज व डिवाइस चार्ज की जा सकती हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में Bypass Charging मिलने की उममीद भी है।
डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और डिजाइन
रियलमी पी4 पावर 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फोन में 1.5K रेजॉलूशन, बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा चिपसेट दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में रियलमी की HyperVision+ AI चिप मिलने की उम्मीद है। फोन को ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड Realme UI 7.0 वर्जन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट में तीन OS अपग्रेड और 4 साल तक सिक्यॉरिटी पैच मिलने का वादा है।
