Realme P3 Series Price, Specifications, Live Streaming: रियलमी आज अपनी नई P3 Series भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। रियलमी पी3 प्रो स्मार्टफोन को भारत में आज एक ऑनलाइन इवेंट में पेश किया जाएगा। रियलमी ने पहले ही आने वाले पी3 सीरीज स्मार्टफोन्स के चिपसेट, डिस्प्ले और बैटरी का खुलासा कर दया है। Realme P3 Pro स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी आज होने वाले लॉन्च इवेंट में मिलने की उम्मीद है। आज होने वाले इवेंट में कंपनी Realme P3, Realme P3 Pro और Realme P3x स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है।
रियलमी पी3 सीरीज में कंपनी द्वारा तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इनमें Realme P3 Pro और Realme P3X शामिल हैं।
Realme P3 Pro Price
नई सीरीज के सबसे प्रीमियम हैंडसेट रियलमी पी3 प्रो की कीमत 25,000 रुपये के आसपास रह सकती है।
Vivo V50 vs OPPO Reno 13 5G में से किसे खरीदें? जानें 50MP सेल्फी कैमरे वाला कौन सा फोन बेस्ट
Realme P3 Price
रियलमी पी3 की कीमत की बात करें तो इसे 15,000 के किफायती दाम पर उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं रियलमी पी3एक्स की कीमत 20000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
Realme P3 Pro Specs, Features
रियलमी द्वारा जारी किए गए टीजर के मुताबिक, स्मार्टफोन को ‘Nebula Design’ के साथ लॉन्च किया जाएगा। और इसमें ‘Luminous Colour-Changing Fiber’ टेक्नोलॉजी होगी जिससे फोन का बैक पैनल अंधेरे में भी चमकेगा।
इस स्मार्टफोन में कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। बेहतर ग्रिप के लिए यह स्मार्टफोन ’42-degree gold curvature’ के साथ आएगा। डिवाइस में दो लेंस और एक सर्कुलर कैमरा आइलैंड है जिसके साथ एक रिंग लाइट मिलती है। फोन की मोटाई 7.99mm है। हैंडसेट में क्वाड-कर्व डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। रियलमी पी3 प्रो हैंडसेट को 6000mAh बड़ी बैटरी के साथ आएगा जो 80W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।
Realme P3x Specs, features
रियलमी पी3एक्स की डिजाइन के अलावा फोन में सारे स्पेसिफिकेशन्स पी3 प्रो से अलग होंगे। डिवाइस को ब्लू, पिंक, लूनर सिल्वर कलर में पेश किया जाएगा। डिवाइस के रियर पर एन्ग्रेविंग के साथ लेदर बैक पैनल मिलेगा। Realme P3x स्मार्टफोन की मोटाई 7.93mm है। हालांकि, P3x में वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
Realme P3 Specs, Features
रियलमी पी3 स्मार्टफोन के बारे में अब तक कंपनी ने कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है।
Realme P3 Series Launch LiveStream
रियलमी पी3 सीरीज के लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यूजर्स कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जाकर इवेंट लाइव देख सकते हैं। इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी।
रियलमी पी3 सीरीज के स्मार्टफोन्स को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और दूसरे रिटेल चैनल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
