Realme P3 Pro Launch Date, Price: रियलमी ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया। रियलमी पी3 प्रो स्मार्टफोन 18 फरवरी (मंगलवार) को भारत में लॉन्च होगा। बता दें कि रियलमी के इस लेटेस्ट फोन में डिजाइन और कैमरा पर फोकस किया गया है। और Realme P3 Pro में कंपनी ने दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया है।
रियलमी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, Realme P3 Pro का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरु होगा। इवेंट को रियलमी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कंपनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लॉन्च से जुड़ी जानकारी पोस्ट करेगी।
5500mAh बड़ी बैटरी, 32MP सेल्फी कैमरे वाले Asus Zenfone 12 Ultra से उठा पर्दा, जानें कीमत
Realme P3 Pro Chipset
रियलमी पी3 प्रो अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह प्रोसेसर 4nm TSMC प्रोसेस पर बेस्ड है। इस चिपसेट के साथ बेहतर CPU और GPU परफॉर्मेंस मिलने का वादा कंपनी ने किया है जिसके चलते यह पॉप्युलर गेम्स और ऐप्स के लिए पर्फेक्ट च्वॉइस है।
Realme P3 Pro Display
रियलमी ने पुष्टि कर दी है कि Realme P3 Pro स्मार्टफोन में Quad-Curved EdgeFlow Display दी जाएगी। डिस्प्ले को खासतौर पर बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने के इरादे से डिजाइन किया गया है। इस इनोवेटिव डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ फोन में इंगेजिंग विजुअल एक्सपीरियंस मिलने का वादा किया गया है।
Realme P3 Pro Battery
रियलमी पी3 स्मार्टफोन में 6000mAh बड़ी बैटरी मिलेगी जो 80W फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आएगी। इसके अलावा डिवाइस में एक एडवांस्ड Aerospace VC Cooling System दिया जाएगा।
रियलमी ने इस गेमिंग फोन में GT Boost टेक्नोलॉजी देने के लिए KRAFTON के साथ साझेदारी की है जिससे फोन में कंसोल जैसी गेमिंग परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया गया है। इस टेक्नोलॉजी के साथ फास्ट रिस्पॉन्स टाइम, सटीक जेस्चर रिकग्निशन मिलने की उम्मीद है।