Realme P3 Pro launch date: रियलमी पी3 प्रो स्मार्टफोन 18 फरवरी को भारत में लॉन्च किा जाएगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले, आने वाले रियलमी फोन्स के कई मुख्य फीचर्स का खुलासा कर दिया है। Realme P3 Pro स्मार्टफोन को GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध कराए जाने का खुलासा हुआ है और इसके ‘ऑप्टिमाइज्ड BGMI (Battlegrounds Mobile India) परफॉर्मेंस के साथ आने का दावा किया गया है।
अब कंपनी ने जानकारी दी है कि आने वाला रियलमी पी3 प्रो हैंडसेट किन-किन रंगों में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इसके ‘glow in the dark design’ के साथ आने की भी जानकारी मिली है।
Glow in the Dark Design के साथ आएगा रियलमी पी3 प्रो
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज भेजकर पुष्टि की है कि रियलमी पी3 प्रो स्मार्टफोन ‘Nebula Design’ डिजाइन के साथ आएगा और इसमें सेल्युलॉइड टेक्स्चर मिलेगा। डिवाइस में ‘Luminous Colour-Changing Fiber’ दिया गया है जो लाइट को एब्जॉर्ब करके अंधेरे में चमकता है।
Realme P3 Pro स्मार्टफोन को गैलेक्सी पर्पल, नेब्युला ग्लो और सैटर्न ब्राउन कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के ऑफिशियल लैंडिंग पेज से पुष्टि हुई है कि आने वाले हैंडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिलेगी। डिवाइस की मोटाई 7.99mm है।
रियलमी ने इससे पहले पुष्टि की थी कि नए P3 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। इस डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। हैंडसेट में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी और इसमें Aerospace grade VC कूलिंग सिस्टम मिलने का दावा किया गया है।
रियलमी पी3 प्रो में GT Boost gaming technology के लिए कंपनी ने Krafton के साथ साझेदारी की है। रियलमी पी3 प्रो स्मार्टफोन AI Ultra-Steady Frames, Hyper Response Engine, AI Ultra Touch Control जैसे फीचर्स के साथ BGMI गेमप्ले के लिए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन में से एक बताया जा रहा है। डिवाइस को देशभर में रियलमी के ई-स्टोर के साथ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।