Realme P3 Pro 5G Launched: वादे के मुताबिक, रियलमी ने भारत में अपनी लेटेस्ट रियलमी पी3 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट में Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G स्मार्टफोन पेश कर दिए। नए रियलमी पी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.8 इंच OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम व 14 जीबी तक वर्चुअल रैम तक सपोर्ट मिलता है। फोन में 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। आपको बताते हैं नए रियलमी पी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Realme P3 Pro 5G specifications

रियलमी पी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.83 इंच (2800 x 1272 पिक्सल) 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और Adreno 720 GPU है।

एलन मस्क का नया कारनामा: next-gen AI मॉडल्स Grok 3 और Grok 3-mini लॉन्च, ChatGPT से टक्कर

रियलमी पी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। रियलमी का यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड realme UI 6.0 के साथ आता है।

Realme P3 Pro 5G में अपर्चर एफ/1.8, OIS के साथ 50MP 1/1.56″ Sony IMX896 सेंसर मिलता है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Vivo V50 vs OPPO Reno 13 5G: वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन में से किसे खरीदें? जानें 50MP सेल्फी कैमरे वाला कौन सा फोन है बेस्ट

डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Res Audio फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है व IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस की मोटाई 7.99mm और वजन 199 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Realme P3 Pro Price

रियलमी पी3 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 24,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 26,999 रुपये है।

फोन को रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर पर 25 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च ऑफर के तहत फोन को बैंक डिस्काउंट के साथ 2000 रुपये बैंक ऑफर के साथ लिया जा सकता है। डिवाइस को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।