Realme P3 5G series: रियलमी ने इसी साल भारत में अपनी रियलमी पी3 5जी सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज में कंपनी Realme P3 5G, Realme P3 Pro 5G, Realme P3x 5G और Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन्स ऑफर करती है। अब समर सेल के तहत रियलमी पी3 सीरीज को आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस को बैंक डिस्काउंट व कूपन के साथ लिया जा सकता है। आपको बताते हैं Realme P3 Series स्मार्टफोन पर मिल रही शानदार डील्स के बारे में…

Realme P3 5G Series Price Offers

रियलमी ने पुष्टि की है कि Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन देश में 4000 रुपये की छूट व 6 महीने के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। डिवाइस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को लिमिटेड पीरियड के लिए 19,999 रुपये, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 22,999 रुपये में लिया जा सकता है।

काउंटडाउन शुरू, साल के सबसे बड़े गूगल इवेंट में उठेगा Gemini 2.5 Pro से पर्दा, ऐसे देखें Livestream

Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन को क्रमशः 23,999 रुपये, 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, 6.83 इंच 1.5K क्वाड कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गगई है। हैंडसेट में 50MP प्राइमरी रियर केंसर और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

वहीं रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन को 3000 रुपये तक डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। यह डिस्काउंट 2000 रुपये प्राइस कट और 1000 रुपये कूपन डिस्काउंट के साथ है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 23,999 रुपये, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियटं को 24,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इन वेरियंट को क्रमशः 26,999 रुपये, 27,999 रुपये और 29,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। हैंडसेट को 12 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकता है।

80 प्रतिशत तक धमाकेदार डिस्काउंट, ईयरबड्स, हेडफोन, स्मार्टवॉच और कैमरा खरीदने का शानदार मौका

Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन में 6.83 इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन मिलती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्ट्रा चिपसेट दिए गए हैं। डिवाइस में बाकी सारे फीचर्स प्रो मॉडल वाले ही हैं।

Realme P3 5G और Realme P3x 5G वेरियंट को 2000 रुपये तक डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इसमें 1000 रुपये की छूट और 1000 रुपये बैंक ऑफर शामिल है। Realme P3x 5G के 6जीबी रैम व 138 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 11,999 रुपये और 12,999 रुपये में खरीदने का मौका है।

वहीं Realme P3 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये में लिया जा सकता है। इन वेरियंट्स को क्रमशः 16,999 रुपये, 17,999 रुपये और 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

बता दें कि रियलमी पी3 5जी स्मार्टफोन को 20 मई से 23 मई के बीच खरीदा जा सकता है। ग्राहक Realme P3 series को इस डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।