Realme P2 Pro 5G Launched: रियलमी ने वादे के मुताबिक, भारत में अपनी P Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी पी2 प्रो 5जी लॉन्च कर दिया है। Realme P2 Pro 5G में 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर, 12GB तक इनबिल्ट रैम और 12 जीबी तक Ram एक्सपेंशन फीचर दिया गया है। डिवाइस में 5200mAh बड़ी बैटरी मिलती है। जानें लेटेस्ट रियलमी फोन (Realme Phone) में क्या-कुछ है खास…
Realme P2 Pro 5G Specifications
रियलमी पी2 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच (2412×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट 2000 हर्ट्ज़ है। डिववाइस में 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है।
Realme P2 Pro 5G में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 दिया गया है। डिवाइस में 8GB/12GB रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। रियलमी ने इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5200mAh क्षमता वाली बैटरी दी है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
रियलमी का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/1.88, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस और Hi-Res Audio फीचर्स मौजूद हैं।
सैमसंग का धमाल! 8000 से भी कम में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M05, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी
रियलमी पी2 प्रो 5जी में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP65) रेटिंग दी गई है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.34×73.91×8.21mm और वजन 180 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी के इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी मिलते हैं।
Realme P2 Pro 5G Price
रियलमी पी2 प्रो 5जी स्मार्टफोन को पैरट ग्रीन और ईगल ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
रियलमी के इस फोन की बिक्री कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर होगी। 17 सितंबर से शाम 6 बजे से अर्ली बर्ड सेल शुरू हो जाएगी। ग्राहक फोन खरीदने पर 2000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।