Realme P1 Speed 5G launched: रियलमी ने भारत में मंगलवार (15 अक्टूबर 2024) को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Realme P1 Speed 5G कंपनी का नया फोन है। कंपनी ने Realme Techlife Studio H1 वायरलेस हेडफोन्स भी पेश किए हैं। नए गेमिंग रियलमी पी1 स्पीड 5जी फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Energy चिपसेट दिया गया है। फोन में 5000mAh बड़ी बैटरी, 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

रियलमी पी1 स्पीड 5जी कीमत: Realme P1 Speed 5G Price in India

रियलमी पी1 स्पीड के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। ग्राहक 8 जीबी व 12 जीबी रैम वेरियंट को 2000 रुपये लिमिटेड कूपन डिस्काउंट के साथ पा सकते हैं। जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 15,999 रुपये और 18,999 रुपये रह जाएगी। हैंडसेट को ब्रश्ड ब्लू व टेक्स्चर्ड टाइटेनियम कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

JioBharat V3 vs JioBharat V4: 1099 रुपये वाले जियोभारत वी3 और जियोभारत वी4 में क्या फर्क है? देखें First Look

रियलमी पी1 स्पीड 5जी स्मार्टफोन की बिक्री 20 अक्टूबर रात 12 बजे से रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

वहीं Realme Techlife Studio H1 की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। डिस्काउंट के साथ इस हेडसेट को 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme P1 Speed 5G Specifications

रियलमी पी1 स्पीड 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। Realme P1 Speed 5G में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। डिस्प्ले Rainwater Smart Touch फीचर सपोर्ट करती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में रैम को DynamicRAM फीचर के जरिए 26GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Jio का दिवाली धमाका! JioBharat V3 और V4 हैंडसेट से उठा पर्दा, कीमत सिर्फ 1099, मिलेंगे 455 से ज्यादा Live TV

Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन में हीट मैनेजमेंट के लिए Steel VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल AI प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

रियलमी पी1 स्पीड 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.7×74.7×7.6mm और वजन 185 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी पी1 स्पीड 5जी में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, फ्लिकर सेंसर और लाइट सेंसर मिलते हैं। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP65 डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है।