Realme P1 Series Launched: रियलमी ने आखिरकार वादे के मुताबिक, आज (15 अप्रैल 2024) को अपनी नई P1 Series भारत में लॉन्च कर दी। रियलमी पी1 5जी सीरीज में कंपनी ने दो नए हैंडसेट Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G लॉन्च किए हैं। दोनों नए रियलमी स्मार्टफोन्स (Realme Smartphones) में ग्लॉसी डिजाइन दी गई है। इन दोनों फोन में 5000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। रियलमी ने स्मार्टफोन्स के अलावा देश में नया रियलमी पैड 2 वाई-फाई वेरियंट और रियलमी बड्स टी110 भी लॉन्च किए हैं। आपको बताते हैं रियलमी पी1 5जी और रियलमी पी1 प्रो 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Realme P1 5G price in india
रियलमी पी1 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन पीकॉक ग्रीन और फिऑनिक्स रेड कलर में आता है। आज (15 अप्रैल) शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच फोन को अर्ली बर्ड सेल में खरीदा जा सकेगा। वहीं वनीला मॉडल की बिक्री 22 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Oppo A3 Pro स्मार्टफोन से उठा पर्दा, इसमें है 64MP कैमरा और 512GB तक स्टोरेज
बात करें रियलमी पी1 प्रो 5जी की तो 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 19,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन पैरट ब्लू और फिऑनिक्स रेड शेड में आता है। हैंडसेट की पहली सेल 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
बता दें कि रियलमी पी1 5जी सीरीज को देश में फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
Realme P1 5G features
रियलमी पी1 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच 1080 पिक्सल AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन आईपी64 रेटिंग के साथ आता है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Realme P1 5G में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी पी1 में 50 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर भी फोन में है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme P1 Pro 5G features
हाई-एंड रियलमी पी1 प्रो 5जी में स्टैंडर्ड वेरियंट वाला ही ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी, चार्जंग क्षमता और फ्रंट कैमरा स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। रियलमी के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस डिवाइस में 6.7 इंच फुल एचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले है और 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो सपोर्ट करती है। प्रो मॉडल में भी Rainwater Touch फीचर दिया गया है। लेकिन इसमें IP65 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस सपोर्ट दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर भी है।