Realme P1 5G Launched: रियलमी ने 2024 की शुरुआत में अपनी P-Series का लेटेस्ट फोन लॉन्च किया था। रियलमी पी1 को अब देश में डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ यह फोन आपको आज (8 जनवरी 2025) से 2000 रुपये की छूट के साथ मिल जाएगा।
रियलमी पी1 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को रियलमी की वेबसाइट व फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।
फ्लिपकार्ट पर 6 जीबी रैम वेरियंट को 14,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये और 8 जीबी रैम वेरियंट को 15,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये की कीमत पर लेने का मौका है। बता दें कि यह लिमिटेड टाइम ऑफर है और सिर्फ 8 से 10 जनवरी के बीच ही इस ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।
Realme P1 5G specifications
रियलमी पी1 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच (2400 ×1080 पिक्सल) फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 2000 निटस तक है। डिस्प्ले रेन वॉटर स्मार्ट टच सपोर्ट करती है।
रियलमी के इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MC4 मिलता है। डिवाइस में 6GB/8GB रैम के साथ 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया ज सकता है। रियलमी पी1 5जी में realme UI 5.0 स्किन दी गई है।
Realme P1 5G स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
रियलमी के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट में 3.5mm ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। रियलमी का यह फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंटस (IP54) है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.95×75.45×7.97mm और वजन 188 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी फीचर्स मिलते हैं।