Realme Note 60x launched: रियलमी ने फिलीपींस में अपनी Note Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी नोट 60एक्स में Unisoc T612 चिपसेट, 5000mAh बैटरी और 8GB वर्चुअल रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme Note 60x में ArmorShell प्रोटेक्शन दिया गया है। नए रियलमी फोन में 64GB स्टोरेज मिलती है। जानं रियलमी नोट 60एक्स स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Realme Note 60x Price
रियलमी नोट 60एक्स के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,799PHP (करीब 7,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन फिलीपींस में Shoppe और TikTok Shop के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन को मार्बल ब्लैक और वाइल्डरनेस ग्रीन कलर में लिया जा सकता है।
Moto G35 स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, सिर्फ 9,999 रुपये में 5000mAh बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा
Realme Note 60x Specifications
रियलमी नोट 60एक्स में 6.74 इंच एचडी+ (720 x 1,600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस लेवल 560 निट्स है। फोन में लो ब्लू लाइट एमिटिंग Eye Comfort Mode दिया गया है। फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रैम को वर्चुअली 12GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। जबकि स्टोरेज को 2 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme Note 60x स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी की बात करें तो रियलमी नोट 60एक्स में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन Rainwater Smart Touch फीचर सपोर्ट करता है यानी भीगे हुए हाथ या बारिश में भी स्क्रीन टच काम करता रहेगा। इस फोन में Mini Capsule 2.0 फीचर है।
कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में रियलमी ने 4G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में IP54 रेटिंग दी गई है यानी फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है। डिवाइस का डाइमेंशन 167.26 x 76.67 x 7.84mm और वजन करीब 187 ग्राम है।