Realme Note 50 Launched: रियलमी ने आखिरकार अपनी Note Series का नया फोन लॉन्च कर दिया है। Realme Note 50 कंपनी का नया फोन है और इसे फिलीपींस में उपलब्ध करा दिया गया है। Realme के फाउंडर और CEO स्काई ली ने ग्लोबल मार्केट में रियलमी नोट सीरीज को लॉन्च करने की पुष्टि की थी। अब रियलमी फिलीपींस ने लॉन्च से पहले ही हैंडसेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है।
Realme Note 50 Price
रियलमी नोट 50 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,599 PHP (करीब 5,400 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने फिलहाल आने वाली डिवाइस की उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया है। Realme Note 50 स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लू और स्काई ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि 23 जनवरी 2024 को रियलमी अलग-अलग देश में हैंडसेट की उपलब्धता का खुलासा करेगी। रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट, Chase ने पुष्टि की है कि डिवाइस को फिलीपींस के अलावा 5 और देशों में लॉन्च किया जाएगा। ये देश वियतनाम, थाइलैंड, इटली, बांग्लादेश और म्यांमार हैं। फिलहाल भारत में हैंडसेट की उपलब्धता को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
Realme Note 50 Features
रियलमी नोट 50 स्मार्टफोन में 6.74 इंच IPS डिस्प्ले दी गई है जो वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आती है। डिस्प्ले पर चारों किनरे पर चौंड़े बेज़ल मिलते हैं। फोन में दांयी तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 4GB Dynamic RAM सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज के लिए फोन में 64GB का विकल्प दिया गया है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो रियलमी नोट 50 में UNISOC T612 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MP1 GPU दिया गया है। Realme Note 50 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। डिवाइस में मोनोक्रोम लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme Note 50 स्मार्टफोन Realme UI T Edition बेस्ड Android 13 के साथ आता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। रियलमी के इस हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और सिंगल स्पीकर सेटअप दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 167.2 × 76.7 × 7.99 mm है। रियलमी के इस फोन का वजन 186 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-सिम, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रियलमी ने Realme C51 स्मार्टफोन को ही नोट सीरीज के पहले फोन के तौर पर रीब्रैंडेड कर दिया है। इसमें डाउनग्रेडेड कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।