Realme Neo8 Launched: रियलमी ने अपनी Neo Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। रियलमी नियो 8 कंपनी का नया हैंडसेट है और इसमें 8000mAh बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा और Snapdragon 8 Gen 5 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और 16MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है। नए रियलमी नियो 8 में क्या-कुछ है खास? जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की हर डिटेल…

realme Neo8 specifications

रियलमी नियो8 स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2772 x 1272 पिक्सल) सैमसंग M14 165Hz LTPS OLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 6500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 3800 हर्ट्ज़ इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Crystal Armor Glass दिया गया है। रियलमी के इस हैंडसेट में Octa Core Snapdragon 8 Gen 5 3nm मोबाइल प्लेटफॉर्म मिलता है। फोन में Adreno 840 GPU मौजूद है। रियलमी के इस फोन में 12GB/16GB रैम के साथ 256GB/512GB/1TB इनबिल्ट स्टोरज का विकल्प मिलता है।

नेटवर्क की समस्या से परेशान? एक क्लिक में ठीक होगा मोबाइल सिग्नल, जानें आसान तरीका

रियलमी नियो8 ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड realme UI 7.0 के साथ आता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 व OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.8 के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। कैमरा 60fps पर 4K तक HDR वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

realme Neo8 में इन-डिस्प्ले 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर दिए गए हैं। इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 8000mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 162×77.07×8.3mm और वज़न 215 ग्राम है।

AI के गॉडफादर को हो रहा पछतावा, बोले- बहुत खतरनाक है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आपके हाथ से जा सकता है कंट्रोल

रियलमी का यह फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट (IP66 + IP68+IP69) रेटिंग के साथ आता है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Res ऑडियो फीचर भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11बीई, ब्लूटूथ 5.4, NFC और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

realme Neo8 Price

रियलमी नियो8 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,599 युआन (कीब 34,200 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,899 युआन (करीब 38,200 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3099 युआन (करीब 40,800 रुपये), 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,399 युआन (करीब 44,700 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,899 युआन (करीब 51,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।