Realme Neo7 Turbo launched: रियलमी ने चीन में अपनी Neo Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। रियलमी नियो7 टर्बो कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है और इसमें MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर, 6.8 इंच 1.5K डिस्प्ले और 50MP रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन की सबसे अहम खसियत है इसमें दी गई 7200mAh बड़ी बैटरी, जानें नए Realme Neo7 Turbo की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
Realme Neo7 Turbo Price
रियली नियो7 टर्बो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 23,700 रुपये) है। वहीं रियलमी नियो7 टर्बो के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,299 युआन (करीब 27,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। डिवाइस के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,499 युआन (करीब 30,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,699 युआन (करीब 32,000 रुपये) है। फोन आज से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट की बिक्री चीन में 31 मई से शुरू होगी।
Realme Neo7 Turbo specifications
रियलमी नियो7 टर्बो स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2800×1280 पिक्सल) 144 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 6500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन फुल-ब्राइटनेस DC Dimming के साथ आती है। फोन में 3.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9400e 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Immortalis-G720 MC12 मौजूद है।
Realme Neo7 Turbo स्मार्टफोन को 12GB रैम/16GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आता है। हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.88, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल 112° अल्ट्रा-वाइड कैमरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
रियलमी नियो7 की सबसे अहम खासियत है कि इस हैंडसेट में 7200mAh बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11be, ब्लूटूथ 5.4, NFC और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रियलमी का यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.42×75.97×8.25mm और वजन 203 ग्राम है। हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है व IP66+IP68+IP69 रेटिंग के साथ आता है। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Res ऑडियो दिए गए हैं।