Realme Neo 7 Launched: रियलमी ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी नियो 7 लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम एक्सपीरियंस ऑफर करने के इरादे से लॉन्च किए गए नए रियलमी हैंडसेट में एडवांस टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन मिलती है। नए Realme Neo 7 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी, 6.78 इंच बड़ी डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए रियलमी नियो 7 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme Neo 7 Features

रियलमी नियो 7 स्मार्टफोन में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 2600 हर्ट्ज़ है। फोन में 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है जिसके चलते सूरज की रोशनी में भी फोन को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती। यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में आता है।

iPhone 15 Plus की कीमत धड़ाम, अब तक के सबसे कम दाम पर मिल रहा ऐप्पल फोन, जानें ऑफर्स

रियलमी के इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी व 16 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं और यह मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ऐप यूजेज के लिए पर्फेक्ट है। रियलमी नियो 7 ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6 के साथ आता है जो बेहतर यूजर एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

बदल गया व्हाट्सऐप कॉलिंग फीचर, अब बातें करना होगा और मजेदार, हर दिन हो रहीं 2 बिलियन कॉल

Realme Neo 7 में वर्सेटाइल डुअल- कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए Realme Neo 7 मे 5G LTE सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। रियलमी के इस फोन को फिलहाल 359 डॉलर (करीब 30,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है।