Realme Narzo N61 Launched: रियलमी ने भारत में अपनी Narzo Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme Narzo N61 लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट रियलमी नार्ज़ो एन61 स्मार्टफोन में 6.74 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 32MP रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme के इस नए हैंडसेट में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स…
Realme Narzo N61 Price
रियलमी एन61 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 7,999 रुपये में आता है। फोन की बिक्री 6 अगस्त से ऐमजॉन इंडिया और रियलमी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
जियो ने चुपचाप लॉन्च कर दिया बेहद सस्ता फोन, दाम 2000 से कम और फीचर्स में दम
Realme Narzo N61 Features, Specifications
रियलमी नार्ज़ो एन61 स्मार्टफोन रेटवॉटर स्मार्ट टच फीचर (rainwater smart touch feature) दिया गया है जिससे हाथ गीले होने पर भी फोन का टच काम करता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
50 दिनों से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स हमसे कितनी दूर? कब और कैसे होगी वापसी? NASA ने किया बड़ा खुलासा
रियलमी के इस लेटेस्ट बजट फोन में 6.74 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 560 निट्स है। रियलमी के इस फोन में 32MP रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बता दें कि इस एंट्री सेगमेंट स्मार्टफोन में IP54 डस्ट और स्प्लैश रेटिंग व ArmorShell प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।