Realme ने भारत में पिछले महीने (अप्रैल 2023) में अपनी नार्ज़ो ब्रैंडिंग के तहत पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Realme Narzo N55 कंपनी का पहला फोन था और अब Narzo Series का दूसरा स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। रियलमी का कहना है कि नया स्मार्टफोन अब तक का सबसे स्लिम रियलमी फोन होगा। नए रियलमी नार्ज़ो एन53 (Realme narzo N53) का एक टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।

रियलमी द्वारा जारी किए गए टीजर में आने वाले हैंडसेट की साइड प्रोफाइल देखी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। फोन में कैमरा बंप भी देखा जा सकता है। Realme Narzo N55 की मोटाई 7.89 मिलीमीटर है और कंपनी ने इसे अब तक का सबसे पतला रियलमी फोन बताया है।

ब्लैक और गोल्ड कलर में आएगा Realme Narzo N55

Realme ने जो इमेज शेयर की है, उसमें फोन को ब्लैक व गोल्ड कलर में देखा जा सकता है। इससे पहले आईं रिपोर्ट्स में पता चला था कि नए नार्ज़ो स्मार्टफोन (Narzo Smartphone) को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट को फीदर ब्लैक व फीदर गोल्ड कलर में उपलब्ध कराए जाने की भी जानकारी मिली थी।

बता दें कि आने वाले रियलमी नार्ज़ो स्मार्टफोन को रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर के अलावा ऐमजॉन इंडिया पर बेचा जाएगा। ऐमजॉन से फोन का नाम Narzo N53 होने का भी खुलासा हुआ है।

बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो रियलमी नार्ज़ो एन55 स्मार्टफोन को 10,999 रुपये की कीमत पर देश में लॉन्च किया गया था। फोन में 33W SUPERVOOC चार्जिंग दी गई है। रियलमी के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 29 मिनट में से ही 0 से 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी AI कैमरे के साथ आता है। हैंडसेट में 6.72 इंच फुलस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन की मोटाई 7.89मिलीमीटर है।