Realme Narzo N55 launch: Realme अपनी Narzo Series के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पहले आई रिपोर्ट्स में पता चला है कि कंपनी के नए स्मार्टफोन का नाम Realme Narzo N55 होगा। शुरुआत में कंपनी द्वारा इसे ‘Project N’ कहा जा रहा था। फिलहाल स्मार्टफोन को किस सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। नार्ज़ो ब्रैंड (Narzo Brand) के तहत यह कंपनी का पहला N Series स्मार्टफोन होगा। हालांकि, रियलमी के आने वाले स्मार्टफोन के बारे में लीक में जानकारी सामने आई है लेकिन हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ पता नहीं चला है।

Amazon India पर बना Realme Narzo 55 का सपोर्ट पेज

अब ऐमजॉन इंडिया पर रियलमी के इस आने वाले Narzo स्मार्टफोन के लिए लैंडिंग पेज बना दिया गया है। पेज पर अभी दो टीजर रिलीज किए गए हैं। पहली स्लाइड से डिवाइस की एक झलक मिलती है, जिससे यह खुलासा हुआ कि फोन में नई डिजाइन मिलेगी। इसकी डिस्प्ले पर N एल्फाबेट है। वहीं दांयी ओर वॉल्यूम व पावर बटन दिए गए हैं।

ऐमजॉन पर बने पेज की दूसरी स्लाइड में फोन के दाहिने ऊपरी किनारे को करीब से देखा जा सकता है। और इसके नीचे 64, 90, 33, 16 नंबर लिखे हुए हैं। बड़े अक्षरों में लिखे 90 का मतलब हो सकता है कि फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिले। वहीं 64 का मतलब 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 16 मतलब मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 33 फोन में दी जाने वाली फास्ट चार्जिंग से हो सकता है। इन टीजर्स से आने वाले रियलमी फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिली है।

12 अप्रैल को लॉन्च होगा Realme Narzo N55?

लेकिन इससे पहले आई एक रिपोर्ट में पता चला था कि फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी उपलब्ध होगा। फोन को 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। खबर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा।

इसके अलावा एक दूसरी रिपोर्ट में पता चला था कि फोन को Realme Narzo N55 को भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने अभी तक ऐमजॉन इंडिया पर बने प्रॉडक्ट पेज या सोशल मीडिया चैनल के जरिए अभी तक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। लेकिन आने वाले दिनों में लैंडिंग पेज पर नए टीजर के साथ और जानकारी मिलने की उम्मीद है।