Realme ने भारत में हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Narzo N53 लॉन्च किया था। यह फोन कंपनी की नार्ज़ो एन सीरीज का दूसरा फोन है और इसमें हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। Realme Narzo N53 स्मार्टफोन की बिक्री 24 मार्च से शुरू होगी। हालांकि, कंपनी आज (22 मई 2023) आयोजित होने वाली स्पेशल सेल में रियलमी नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Realme Narzo N53 स्मार्टफोन को ऐमजॉन और रियलमी इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। रियलमी का कहना है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे स्लिम फोन है। जानें स्मार्टफोन की कीमत, ऑफर्स व फीचर्स के बारे में…

Realme Narzo N53 special sale

रियलमी नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन को भारत में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 6 जीबी रैमव 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 10,999 रुपये है। यह फोन फेदर गोल्ड और फेदर ब्लैक कलर में आता है।

Narzo N53 स्मार्टफोन की स्पेशल सेल का आयोजन 22 मई दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच ऐमजॉन इंडिया और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर किया जाएगा। इस स्पेशल सेल में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट पर 750 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। N53 स्मार्टफोन को HDFC और ICICI क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।

Realme Narzo N53 specifications

रियलमी नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन में Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम दी गई है। बैटरी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रओएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6 जीबी वर्चुअल रैम मिलती है।

Realme Narzo N53 में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 0.3 मेगापिक्सल सेकंडरी लेंस भी है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

नार्ज़ो एन53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड Realme UI के साथ आता है। सिक्यॉरिटी की बात करें तो डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।