Realme NARZO 80 Pro 5G Launched: Realme NARZO 80 Pro 5G launched: रियलमी ने भारत में हाल ही में अपना नार्ज़ो 80 प्रो 5जी और नार्ज़ो 80एक्स 5जी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने NARZO 80 Pro 5G का नया कलर वेरियंट पेश किया है। नए नार्ज़ो 80 प्रो 5जी को अब Nitro Orange हैंडसेट में खरीदा जा सकता है। Realme NARZO 80 Pro 5G में 256GB तक स्टोरेज, 6000mAh बड़ी बैटरी और 50P रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें रियलमी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Realme NARZO 80 Pro 5G Price
रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो के नए नाइट्रो औरेंज कलर ऑप्शन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। दोनों वेरियंट की कीमत क्रमशः 21,499 रुपये और 23,499 रुपये है।
रियलमी फोन पर 1000 रुपये इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा, रियलमी इंडिया के ई-स्टोर से फोन पर 1000 रुपये अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट भी है। डिवाइस को ऐमजॉन इंडिया से 2000 रुपये कूपन डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है।
Realme NARZO 80 Pro 5G Features
रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी के नाइट्रो औरेंज कलर वेरियंट को एक कार्बन फाइबर-इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल्स, पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स व डिवाइस के किनारे पर भी औरेंज एक्सेंट्स है।
नार्ज़ो 80 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 6.7 इंच 120 हर्ट्ज़ OELD डिस्प्ले के साथ आता है। इस हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में ब्लूटूथ, जीपीएस और वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलते हैं।