Realme Narzo 70 Turbo 5G Launched: रियलमी ने भारत में अपनी Narzo Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी नार्ज़ो 70 टर्बो 5जी कंपनी का लेटेस्ट फोन है जो 20000 रुपये से कम में आता है। Turbo ब्रैंडिंग के साथ आने वाले फोन को लेकर रियलमी का कहना है कि किफायती दाम में ग्राहकों को गेमिंग फोन जैसा मजा मिलेगा।
Realme Narzo 70 Turbo 5G Price
रियलमी नार्ज़ो 70 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 17,999 रुपये में आता है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये में लिया जा सकता है। डिवाइस को टर्बो यलो, टर्बो पर्पल और टर्बो ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Motorola Razr 50: डुअल स्क्रीन वाले फोल्डेबल मोटोरोला फोन की भारत में एंट्री,जानें कीमत व फीचर्स
आपको बता दें कि रियलमी इस स्मार्टफोन के सभी वेरियंट पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसके बाद हैंडसेट के बेस वेरियंट का किफायती प्राइस 14,999 रुपये रह जाता है। फोन को ऐमजॉन इंडिया व रियलमी इंडिया के ई-स्टोर से 16 सितंबर से खरीदा जा सकेगा।
Realme Narzo 70 Turbo 5G Features
रियलमी नार्ज़ो 70 टर्बो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Energy चिपसेट दिया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। डिवाइस की मोटाई 7.6mm है। हैंडसेट में 6 जीबी, 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 14 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।
रियलमी के इस फोन में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, पीक ब्राइटनेस 1200 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आता है और 2 साल तक ओएस व 3 साल के सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी नार्ज़ो 70 टर्बो 5जी में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल OmniVision OV50D प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल Samsung S5K3P9 फ्रंट कैमरा दिया गया है।
नार्ज़ो 70 टर्बो 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 45W Ultra Fast चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। हैंडसेट सिर्फ 30 मिनट में ही 0 से 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.7 x 74.7 x 7.6 mm और वजन 185 ग्राम है। फोन में IP65 रेटिंग, रेनवाटर स्मार्ट टच, एयर जेस्चर और फ्लैश कैप्सूल जैसे फीचर्स मिलते हैं।