Realme Narzo 70 5G price Cut: रियलमी ने अपने नार्ज़ो 70 5जी स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर दिया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को इसी साल 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यूजर्स Realme Narzo 70 5G स्मार्टफोन को 2000 रुपये की छूट के साथ 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जानें रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Realme Narzo 70 5G Discount Details

रियलमी नार्ज़ो 70 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन इंडिया से 2000 रुपये कूपन डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। यानी फोन 13,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को इसी ऑफर के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

करोड़ों जियो ग्राहकों की मौज! इस सस्ते प्लान में फ्री Netflix, 300GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल

आपको बता दें कि 2000 रुपये का यह डिस्काउंट आज (11 जुलाई 2024) रात 12 बजे तक वैलिड है। इसके अलावा ग्राहक 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर हैंडसेट को realme.com और Amazon.in से खरीद सकते हैं।

Realme Narzo 70 5G Specifications

रियलमी नार्जो 70 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है जो (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है। डिस्प्ले रेनवाटर स्मार्ट टच सपोर्ट करती है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Surya Grahan 2024 Date, Timings: इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण, जानें क्या भारत में दिखाई देगा

Realme Narzo 70 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे ऑप्शन मिलते हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करती है।

नार्जो 70 5जी में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस डस्ट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट IP54 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।